logo-image

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने कुएं में कूदकर रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान की पहचान वसंत सोपान पवार (48) के तौर पर हुई है।

Updated on: 22 Apr 2018, 08:40 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान ने कुएं में कूदकर रविवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, किसान की पहचान वसंत सोपान पवार (48) के तौर पर हुई है।

पुणे जिले के इंद्रपुर क्षेत्र के करदानवाडी गांव के रहने वाले वसंत ने अपनी मौत के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस ने बताया कि हमने कुएं के पास से कथित आत्महत्या को लेकर एक नोट जब्त किया है।

पुलिस ने कहा, 'इस नोट में महाराष्ट्र कैबिनेट के दो मंत्रियों का नाम है और खुदकुशी के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है, लेकिन हम इसकी सत्यता और मौत के कारणों को सत्यापित कर रहे हैं।’

और पढ़ें: बीजेपी सरकार में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद कथित सुसाइड नोट की सत्यता का पता लगाया जाएगा। 

लाश के पास मिले कथित नोट के अनुसार वसंत ने सिंचाई नहर में पानी की रिहाई को लेकर कई बार इन मंत्रियों से संपर्क करने की कोशिश की थी पर उचित कदम न उठाने के कारण वसंत को यह कदम उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पंजाब में दो किसानों ने की आत्महत्या, कर्ज नहीं चुका पाने से थे परेशान