logo-image

महाराष्ट्र: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, स्थानीय लोगों ने ट्रकों में लगाई आग

महाराष्ट्र के गडचिरोली में ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.

Updated on: 16 Jan 2019, 09:48 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के गडचिरोली में ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मृतकों में तीन स्कूली बच्चें, वन विभाग के एरिया असिस्टेंट प्रकाश अम्बादे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चार ट्रकों में आग लगा दी जिससे कि वाहनों को आवाजाही पर असर पड़ा. अंगेरी बुक डीपो से बच्चों और यात्रियों को ले जा रही बस की भिड़ंत लोहे के रॉड ले जा रहे ट्रक से हो गई थी. 

गडचिरोली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवडे ने कहा, 'पीड़ितों के रिश्तेदार और परिजनों ने करीब 10 ट्रकों में आग लगा दी. इनमें से ज्यादातर ट्रक माइनिंग कंपनी के थे.'

और पढ़ें: सवर्ण आरक्षण पर लालू की पार्टी में फूट, रघुवंश ने किया समर्थन तो बीजेपी ने बताया 'घड़ियाली आंसू' 

यह बस एटापल्ली से एलपल्ली की तरफ जा रही थी, उसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ. हादसे में घायलों को तुरंत उपचार के लिए अंधेरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बुधवार को नर्मदा नदी में नाव डूब जाने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा महाराष्ट्र मके नंदुरबार जिले में हुआ था. इस हादसे में कई लोग लापता है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक़्त करीब 60 लोग नाव में सवार थे.