logo-image

महाराष्ट्र कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल के दाम को लेकर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Updated on: 25 Sep 2018, 07:13 AM

मुंबई:

महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि पेट्रोल का दाम 92 रुपये प्रति लीटर से थोड़ा ही कम है और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है जिससे शादी के अवसर पर तेल अब उपयुक्त उपहार हो गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ठाणे जिला कांग्रेस प्रमुख मनोज शिंदे और कई अन्य लोगों के साथ मिलकर पितृपक्ष के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के कैन और अमेरिकी डॉलर का 'श्राद्ध' कर विरोध प्रदर्शन किया। 

मुंबई में पार्टी के प्रमुख संजय निरूपम ने हालिया ईंधन कीमत सूचकांक को राज्य में 'काला दिवस' करार दिया, क्योंकि प्रदेश के 13 नगरों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है। निरूपम ने कहा कि आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे राज्यों ने पहले ही तेल पर कर में कटौती कर दी है तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस क्यों नहीं इसका अनुकरण करते हैं।