logo-image

पत्रकार की हत्या मामले में सीएम शिवराज ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले में एक पत्रकार संदीप शर्मा की हुई हत्या पर मंगलवार को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच के आदेश दे दिए हैं।

Updated on: 27 Mar 2018, 04:27 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले में एक पत्रकार संदीप शर्मा की हुई हत्या पर मंगलवार को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच के आदेश दे दिए हैं।

इससे पहले चौहान ने पत्रकार की हत्या को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा था कि पत्रकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।

संदीप शर्मा राष्ट्रीय चैनल न्यूज वर्ल्ड के लिए स्ट्रिंगर के तौर पर काम करते थे जो एसडीओपी (पुलिस) पर खनन माफिया के साथ मिलीभगत की जांच कर रहे थे, उन्हें बीते रविवार को ट्रक से कुचलकर मार दिया गया।

सोमवार को वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शर्मा अपनी बाइक पर जब जा रहे थे उसी वक्त एक तेज चलती ट्रक ने पीछे से उन्हें कुचल दिया।

इससे पहले शर्मा ने अपनी जान के खतरे को लेकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। हालांकि उनकी हत्या में शामिल ट्रक के ड्राइवरे को सोमवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

ट्रक ड्राइवर ने कहा कि टीवी पत्रकार जब एक महिला को बचाने की कोशिश कर रहे थे उसी वक्त वे ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस इस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: बिहार और मध्य प्रदेश में दो अलग मामले में तीन पत्रकारों की 'हत्या', MP पुलिस ने बनाई SIT