logo-image

मध्य प्रदेशः भोपाल में तेज हवाओं के बीच बारिश, जनजीवन प्रभावित

मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार की देर शाम को हुई तेज हवाओं के बीच हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।

Updated on: 08 Jul 2018, 09:41 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार की देर शाम को हुई तेज हवाओं के बीच हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए तो निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिससे आवागमन और जनजीवन प्रभावित हुआ।

राजधानी में देर शाम को घने बादलों के छाने के साथ तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तेज बारिश के चलते कुछ देर के लिए राजधानी का आवागमन ही थम सा गया, आलम यह रहा कि सड़क पर वाहन चलाने वालों को कुछ भी नजर नहीं आया। वाहन चालकों को कुछ देर के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश करना पड़ी।

बारिश के चलते जहां एक ओर आवागमन बाधित हुआ, वहीं निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया। इसके चलते जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 88 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई स्थानों पर पेड़ टूटे, होर्डिंग उखड़ गए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें