logo-image

MP में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओ में अपने नेता को मंत्री बनाने की होड़ शुरू

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब कार्यकर्ताओ में अपने नेता को मंत्री बनाने की होड़ शुरू हो गई है.

Updated on: 19 Dec 2018, 06:03 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब कार्यकर्ताओ में अपने नेता को मंत्री बनाने की होड़ शुरू हो गई है. उज्जैन में तुलसी सिलावट समर्थको ने शहर में होर्डिंग भी लगा दिए है, जिस पर तुलसी सिलावट को कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी. मध्यप्रदेश में 17 दिसंबर को कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शपथ लेकर प्रदेश की कमान संभाली. ये शपथ समारोह अकेले कमलनाथ के लिए हुआ , इसमें किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. अब कांग्रेस के विधायको में मंत्री बनने की होड़ लगी हुई है.

अभी तक कांग्रेस सरकार ने अपने मंत्री मंडल का गठन नही किया है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में अति उत्साह देखने को मिल रहा है हर कोई अपने नेता को मंत्री मंडल में देखना चाहता है.

सांवेर से कांग्रेस के विधायक तुलसी सिलावट के उज्जैन  समर्थको ने शहर में होर्डिंग लगा दिए है. जिस कार्यकर्ता ने यह होर्डिंग लगाए है वह अब मिडिया के सामने नही आ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस  कार्यकर्ताओ के इस अति उत्साह पर तंज कसना शुरू कर दिया है.