logo-image

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में ओडिशा के कद्दावर नेता दामोदर राउत बीजेपी में शामिल

ओडिशा के कद्दावर नेता दामोदर राउत बीजेडी बीजेपी में शामिल हो गए है.

Updated on: 14 Mar 2019, 10:01 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में नेताओं के दल-बदल का खेल शुरू हो चुका है. ओडिशा के कद्दावर नेता दामोदर राउत बीजेपी में शामिल हो गए है. बीजू जनता दल के संस्थापक उपाध्यक्ष और ओडिशा की बीजेडी सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के साथ चालीस से ज्यादा सालों तक काम किया है. दिसंबर 2017 में एक समाज विशेष पर विवादित टिपण्णी देने के कारण उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था और बाद में गत वर्ष सितम्बर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ओडिशा के पूर्व मंत्री दामोदर राउत ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी का दमन थमा. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि उनके शामिल होने से ओडिशा में पार्टी मजबूत होगी. 

आज तृणमूल कांग्रेस के भाटपाड़ा विधायक अर्जुन सिंह यहां वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. इससे पहले बीजेपी शासित गुजरात में कांग्रेस विधायक जवाहर चावड़ा ने पार्टी में शामिल हो गए. चुनाव से पहले इस्तीफों का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हाल ही में सावित्री बाई फुले ने कांग्रेस का हाथ थामा. पिछले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सावित्री बाई फुले और फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हो गए. 4 फरवरी को पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष बीजेपी में शामिल हो गईं थी.