logo-image

Election Results 2019 South India Live: तमिलनाडु में AIADMK को बड़ा झटका, DMK ने बनाई भारी बढ़त

दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु (Kerala, Karnatak, Telangana, Tamil Nadu) की कुल 100 लोकसभा सीटों पर (Lok Sabha Election Result 2019) के लिए हुए मतदान के लिए चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election 2019 Result) चंद घंटों के बाद आने वाले हैं.

Updated on: 23 May 2019, 10:41 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है. दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु (Kerala, Karnatak, Telangana, Tamil Nadu) की कुल 100 लोकसभा सीटों पर (Lok Sabha Election Result 2019) के लिए हुए मतदान (Lok Sabha Election 2019 Result) के लिए वोटों की गिनती जारी है. जहां तमिलनाडु (Tamilnadu General Election) में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं तो वहीं तेलंगाना - 15, केरल - 20 और कर्नाटक में 26 लोकसभा सीटें हैं. 2014 के चुनाव में तेलंगाना और तमिलनाडु से बीजेपी को महज 1-1 सीटें ही हासिल हुई थी जबकि आंध्र प्रदेश में 25 में से महज 2 सीटों पर ही जीत नसीब हुई थी.

केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं जबकि वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी भी बढ़त बनाए हुए हैं.

 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में टीआरएस 8 सीटों पर आगे

तेलंगाना में 8 सीटों पर आगे चल रही टीआरएस. केसीआर की बेटी कविता पीछे.



calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

रुझानों में शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से आगे

रुझानों में केरल में तिरुवनंत पुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर 13000 से भी ज्यादा वोटों से आगे.



calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 4 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के बेंगलुरू में बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न

कर्नाटक के बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न.



calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के सीएम नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी मांड्या सीट से पीछे

तमिलनाडु की  मांड्या सीट निर्दलीय उम्मीदवार सुमनलता अंबरीश 1200 वोटों से आगे चल रहीं हैं  उनके खिलाफ कर्नाटक के सीएम नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं.



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा तुमकुर सीट से रुझानों में पीछे

10 बजकर 15 तक के रुझानों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा तुमकुर सीट से रुझानों में पीछे 

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में डीएम के को बढ़त

सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक के रुझानों में तमिलनाडु में डीएमके को 21 सीटों पर बढ़त जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर और एआईडीएमके को एक सीट पर बढ़त मिली है.

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:38 के रुझान

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:38 पर रुझानों में NDA 300, UPA 117 और अन्य 81 सीट पर आगे

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू दक्षिण में बीजेपी को बढ़त

कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी के तेजस्वी सूर्या को बढ़त और गुलबर्गा से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पीछे. 



calenderIcon 09:23 (IST)
shareIcon

मंड्या सीट से निखिल कुमार स्वामी को बढ़त

मंड्या सीट से निखिल कुमार स्वामी को रुझानों में बढ़त 

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के रुझानों में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त

कर्नाटक के रुझानों में बीजेपी को 24 सीटों पर बढ़त जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर और जेडीएस 2 सीट पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता मल्लाकार्जुन खड़गे पीछे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कुलबुर्गी सीट से पीछे चल रहे है.


 

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

रुझानों में एनडीए 232 सीटों पर बढ़त

रुझानों में 371 सीटों में से एनडीए 232 पर आगे कांग्रेस 69 पर और 68 पर अन्य आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

रुझानों में कर्नाटक बीजेपी को 23 सीटों पर बढ़त

कर्नाटक में बीजेपी 23 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 9:01पर रुझानों में NDA 200, UPA 101 और अन्य 62 सीट पर आगे

Loksabha Poll Results 2019: सुबह 09:01 पर रुझानों में NDA 200, UPA 101 और अन्य 62 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

तेलंगाना में 9 बजे तक के रुझानों में टीआरएस 7 सीटों पर आगे

तेलंगाना में टीआरएस 7 सीटों पर जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.


 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

रुझानों में तमिलनाडु में बीजेपी एक सीट पर आगे

9 बजे तक के रुझानों मे तमिलनाडु डीएमके 12 सीटों पर आगे एआईडीएमके एक सीट पर जबकि बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली हुई है.

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

कर्नाटक की 18 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

कर्नाटक की 18 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी रुझानों में आगे चल रही है.

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में कार्ति चिदंबरम शिवगंगा सीट से आगे

तमिलनाडु मेें पूर्व वित्रमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम शिवगंगा सीट से आगे

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

केरल के रुझानों में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

केरल की 6 सीटों के रुझानों मेें कांग्रेस 3 सीटों पर लेफ्ट 2 सीटों पर और बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

तमिलनाड में 9 सीटों पर रुझानों में डीएमके 9 लोकसभा सीटों पर आगे.

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी आगे

केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के बेंगलुरू में वोटों की गिनती जारी

बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में मतगणना केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.



calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

वायनाड सीट की वोटिंग के लिए कलपेट्टा मतगणना केंद्र के बाहर इंतजार करते लोग

केरल में कलपेट्टा मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोग यहां पर वायनाड लोकसभा सीट की काउंटिंग की जाएगी. वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैंं.



calenderIcon 07:17 (IST)
shareIcon

मुझे उम्मीद है नरेंद्र मोदी दोबारा बनेंगे पीएम और बनेगी कर्नाटक में भी बनेगी बीजेपी की सरकार: उमेश जाधव

कर्नाटक के कालबुर्गी से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार उमेश जाधव ने कहा नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. मुझे अपनी सीट जीतने की पूरी उम्मीद है. इसके बाद, एक-दो दिनों के भीतर यह गठबंधन सरकार अपने दम पर गिरने वाली है और भाजपा सरकार बनेगी.



calenderIcon 07:14 (IST)
shareIcon

हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.



calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

हम जीतेंगे और मैं इस देश में कानून और नीति निर्माण में योगदान कर सकूंगा: तेजस्वी सूर्या

बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा मुझे यकीन है कि हम जीतेंगे. साथ ही मुझे ये भी विश्वास है कि मैं इस देश में कानून और नीति निर्माण में योगदान कर सकूंगा.



calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

कुम्मनम राजशेखरन ने कहा मुख्यधारा में आने के बाद लगता है कि मैं जीत जाउंगा

तिरुवनंतपुरम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन ने कहा कि उन्हें लगता है कि राज्य के विकास और अपने लोगों के कल्याण के लिए केरल को दिल्ली में एनडीए सरकार के साथ बढ़ना चाहिए. अब जब केरल मुख्यधारा में आ रहा है, तो मुझे बहुत विश्वास है कि मैं इस चुनाव में जीत जाऊंगा.



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: JDS प्रत्याशी निखिल कुमार ने की परिणाम से पहले चामुंडेश्वरी मंदिर में की पूजा

कर्नाटक के मांड्या से उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी ने मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.




calenderIcon 06:58 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा. सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती.



calenderIcon 06:56 (IST)
shareIcon

केरल में बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन ने अय्यागुरु आश्रम में की प्रार्थना

केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन, अय्यागुरु आश्रम में प्रार्थना करते हुए. राजशेखरन को कांग्रेस के शशि थरूर और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के उम्मीदवार सी दिवाकरन के खिलाफ मैदान में उतारा गया. सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती.



calenderIcon 06:52 (IST)
shareIcon

इन लोगों की मौजूदगी में खोला जाता है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाता है.

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

स्ट्रांग रूम में कोई भी नहीं जा सकता अंदर

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन होता है. 

calenderIcon 06:45 (IST)
shareIcon

2014 में तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी को महज एक सीट पर जीत हासिल हुई थी

तेलंगाना में लोकसभा की 17 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से साल 2014 में बीजेपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.

calenderIcon 06:41 (IST)
shareIcon

2014 में AIDMK को मिली थी जबर्दस्त जीत मिली थी 37 सीटें

2014 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की 39 सीटों में से एआईएडीएमके को जबरदस्त जीत मिली थी. एआईएडीएमके को कुल 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी, पीएमके के खाते में 1 सीट और बीजेपी का पहली बार एक सीट के साथ खाता खुला था.

calenderIcon 06:40 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु से अबकी बार बीजेपी ने 5 सीटों पर लड़ा है चुनाव

तमिलनाडु 39 लोकसभा सीटों में से AIADMK 20 सीटों पर चुनावी मैदान में है. बीजेपी 5, डीएमडीके 7 और पीएमके 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु से पिछली बार बीजेपी को मिली थी महज एक सीट

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महज एक सीट पर ही जीत हासिल हुई थी.

calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में वोटों की गिनती थोड़ी देर में

थोड़ी ही देर में दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.