logo-image

मिशन साउथ पर राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर हमला, जवानों की शहादत के बाद पीएम कैमरे के सामने पोज दे रहे थे

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश, जहां मिशन साउथ का आगाज किया.

Updated on: 22 Feb 2019, 07:14 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होने मिशन साउथ का आगाज किया. भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने के बाद राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आंध्र को विशेष दर्जा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, '2019 में उनकी सरकार आने के बाद वह पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किये. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए. एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी तिरुपति पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ियों की तलहटी में स्थित अलीपीरी से अपनी यात्रा की शुरुआत की. मंदिर के प्रशासन ने कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया. वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। आमतौर पर भगवान वेंकटश्वर के मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. भगवान वेंकटेश्वर को भगवान बालाजी के नाम से भी पुकारते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी तक पहुंचने के लिए राहुल गांधी को दो घंटे का वक़्त लगा.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

भारत के प्रधानमंत्री मोदी को हमारे जवानों की शहादत के बाद अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए: राहुल गांधी

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

उनके लिये शहादत देने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने की बजाय फिल्म की शूटिंग करवाना, कैमरे के सामने हंसना ज्यादा जरुरी था: राहुल गांधी

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

हमारे जवानों की शहादत के साढ़े तीन घंटे बाद तक प्रधानमंत्री कैमरे के सामने पोज दे रहे थे, हंस रहे थे और अपनी फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे: राहुल गांधी

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

जब सीआरपीएफ के हमारे जवान शहीद हुए तब खुद को राष्ट्रवादी कहने वाले प्रधानमंत्री जी नेशनल पार्क में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे: राहुल गांधी

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस ने हर भाषण में सरकार बनने के बाद दस दिनों में किसानों की कर्जमाफ़ी का वादा किया था, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दो दिनों में हमने कर्ज माफ़ किया: राहुल गांधी

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

भरोसा रखिये, यदि कांग्रेस पार्टी ने कोई वादा किया है तो वो वादा हर हाल में पूरा होकर रहेगा: राहुल गांधी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

मोदी जी ने देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख रुपये का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया: राहुल गांधी 

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

किसान से बिना पूछे उसकी जमीन नहीं ली जा सकती. किसान से जमीन लिये जाने पर 4 गुना मुआवजा दिया जायेगा. हमने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया: राहुल गांधी

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

एक तरफ बीजेपी ने वादे तोड़े और दूसरी तरफ हमने सच्चाई के साथ आपको मनरेगा दिया, आपकी जमीन बचाने का वादा किया तो जमीन अधिग्रहण कानून दिया: राहुल गांधी

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

उसी भाषण में उन्होंने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने, हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने और किसानों को सही दाम देने की बात भी कही थी; उनका हर एक बयान झूठ था: राहुल गांधी

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

पांच साल पहले प्रधानमंत्री मोदी यहां आये थे और भाषण में कहा था कि आंध्र प्रदेश को दस वर्षों के लिये विशेष दर्जा दिया जायेगा: राहुल गांधी

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आंध्र में कांग्रेस सरकार है या नहीं. अगर कांग्रेस पार्टी और भारत के प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लिए कमिटमेंट की है, तो वह पूरी होगी: राहुल गांधी

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

राजनीति और नेतृत्व में सबसे महत्वपूर्ण चीज व्यक्ति के शब्दों का होता है। यदि उसमें वजन नहीं है तो फिर उसका कोई मतलब नहीं है: राहुल गांधी

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, 'जब पीएम बोलते है, तो भारत बोलता है. भारत के प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जब दिल्ली में कांग्रेस आएगी, तो हमे कोई ताकत आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से रोक नहीं सकती.'