logo-image

छठवें चरण का मतदान खत्म, जानें वोटिंग से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें

इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता हैं जो कि 979 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे.

Updated on: 12 May 2019, 02:44 PM

highlights

  • 59 सीटों पर 979 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
  • इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
  • मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, दिग्विजय, सिंधिया जैसे दिग्गज मैदान में

 

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में 59 सीटों पर 979 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, मध्यप्रदेश और बिहार की 8-8 सीटें, दिल्ली की सभी 7 सीट और झारखंड की चार सीटों पर मतदान किया जाएगा. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता हैं जो कि 979 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज मैदान में हैं आज इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

छठवें चरण में 59.78 प्रतिशत हुआ मतदान


बिहार- 55.04%
हरियाणा- 62.43%
मध्य प्रदेश- 60.24%
उत्तर प्रदेश- 50.85%
पश्चिम बंगाल- 80.16%
झारखंड- 64.46%
दिल्ली- 55.44%

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

बिहार के मोतिहारी में बनकटवा के सेखोना गांव बूथ में संख्या 162 पर फायरिंग हुई है. मतदान के दौरान सांसद संजय जायसवाल समर्थकों की पिटाई की सूचना पर बूथ पर पहुंचे थे. इसी दौरान सांसद पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बूथ पर तैनात फोर्स ने सांसद के बचाव में हवाई फायरिंग की.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

शाम 5 बजे तक 59.56 प्रतिशत वोटिंग हुई


बिहार- 55.04%
हरियाणा- 62.08%
मध्य प्रदेश- 59.96%
उत्तर प्रदेश- 50.62%
पश्चिम बंगाल- 79.94%
झारखंड- 65.17%
दिल्ली- 54.82%

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी उषा निर्वाण भवन मतदान केंद्र पर जानकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

दोपहर बाद 4 बजे तक 50.74 प्रतिशत वोटिंग हुई


बिहार- 44.40%


हरियाणा- 51.80%


मध्य प्रदेश- 52.62%


उत्तर प्रदेश- 43.26%


पश्चिम बंगाल- 70.51%


झारखंड- 58.08%


दिल्ली- 45.22%

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

दक्षिणी दिल्ली से आप के प्रत्याशी राघव चड्ढा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश विधूड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने फर्जी वोटिंग के आरोप, रंगे हाथों बोगस वोटिंग करने वाले को पकड़ने का दावा किया. वह जल्द ही इसकी शिकायत दर्ज करेंगे. 

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

हरियाणा में सपना चौधरी ने एक मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली में एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने अपने परिवार के साथ एक मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया. 



calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पूर्व  राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने के कामराज  लेन में एनपी प्राइमरी स्‍कूल में बने पोलिंग बूथ पर किया मतदान 



calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

प्रयागराज: मतदाता सूची में सामने आयी गड़बड़ी, मतदाता सूची में नाम गायब होने से लोगों में आक्रोश, मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के मतदान केन्द्र पर दर्जनों मतदाताओं का नाम गायब, वोटर लिस्ट से नाम गायब होने को लेकर वोटर कर रहे हैं हंगामा

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा मतदान करने के बाद. 



calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता युवा मोर्चा की हावड़ा जिला क्‍लब सेल संयोजक प्रियंका शर्मा को पश्‍चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री की फोटोशॉप्‍ड पिक्‍चर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनकी मां का कहना है कि विपक्षी दल से होने के चलते प्रियंका को पुलिस ने दबोचा है. 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि संगम विहार में एक मतदान केंद्र के इर्द गिर्द कुछ लोग बीजेपी के स्‍कॉर्फ में घूम रहे हैं. एक आदमी ने चार बार मतदान किया है. हमने 8-10 ऐसे लोगों की पहचान की और एक आदमी को रंगे हाथ पकड़ा. बीजेपी के रमेश बिधुड़ी बुरी तरह हार रहे हैं. इसलिए इस तरह की रणनीति में लिप्त हैं



calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

बिहार : 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत



  • वाल्‍मीकिनगर : 42.41

  • पश्‍चिम चंपारण : 41.88

  • पूर्वी चंपारण 40.50

  • शिवहर 39.20

  • वैशाली : 40.50

  • गोपालगंज 42.28

  • सिवान : 38.15

  • महाराजगंज : 35

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश : 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत



  • भिंड : 35.38%

  • ग्‍वालियर : 38.70%

  • गुना : 49.03%

  • सागर : 45.27%

  • विदिशा : 46.93%

  • भोपाल : 40.69%

  • राजगढ़ : 45.30%

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली : एक बजे तक का मतदान प्रतिशत



  • चांदनी चौक 33.10

  • नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली 36.55

  • पूर्वी दिल्‍ली 34.40

  • नई दिल्‍ली 31.32

  • उत्‍तर पश्‍चिमी 36.09

  • पश्‍चिमी दिल्‍ली 35.06

  • दक्षिण दिल्‍ली 34.84

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर 14 लोकसभा क्षेत्रों में ईवीएम के खराब होने की शिकायत दर्ज कराई. सपा ने यह भी आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी सत्‍ताधारी दल के लिए काम कर रहे हैं. सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, लोकतंत्र के लिए ईवीएम घातक है. उन्‍होंने कहा, आजमगढ़ के गोपालपुर के बूथ संख्या 148 और 150 पर अधिकारी कमल पर बटन दबा रहे थे.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली : CPI(M) के वरिष्‍ठ नेता प्रकाश करात ने संचार भवन के पास स्‍थित पोलिंग बूथ पर किया मतदान 



calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

दोपहर 12 बजे तक का मतदान (प्रतिशत में)



  • पश्‍चिम बंगाल 38.26

  • दिल्‍ली 19.55

  • हरियाणा 23.26

  • उत्‍तर प्रदेश 21.75

  • बिहार 20.70

  • झारखंड 31.27

  • मध्‍य प्रदेश 28.25

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोट डालने के बाद कहा- बीजेपी हार रही है. आशा है कि दिल्‍ली में नतीजे अच्‍छे रहेंगे. प्रधानमंत्री किसी भी बात का जवाब नहीं देते हैं. इधर-उधर की बात करते हैं. स्‍पष्‍ट है कि बीजेपी की सरकार जाएगी. 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.98 फीसदी मतदान



  • बस्ती में सबसे ज्यादा 26.39% मतदान

  • फुलपूर में सबसे कम 18.20% मतदान

  • आजमगढ़ में 19.80%

  • सुल्तानपुर में 25.41%

  • इलाहाबाद 20%


 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली : महानतम क्रिकेटर कपिल देव ने डीपीएस मथुरा रोड स्‍थित पोलिंग बूथ पर किया मतदान, उनके साथ पत्‍नी रोमी और बेटी अमिया ने भी वोट डाले

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

11 बजे तक का मतदान प्रतिशत



  • बिहार 20.44

  • हरियाणा 18.12

  • मध्‍य प्रदेश 25.00

  • उत्‍तर प्रदेश 20.20

  • पश्‍चिम बंगाल 30.40

  • झारखंड 31.25

  • दिल्‍ली 13.30

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने निर्माण भवन स्‍थित पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया. 



calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली के सबसे बुजुर्ग 111 साल के वोटर बच्‍चन सिंह ने संतगढ़ पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला 



calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

सोनीपत से कांग्रेस उम्‍मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक से प्रत्‍याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवार के साथ रोहतक के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

निर्माण भवन में पोलिंग बूथ पर सोनिया गांधी कर रही हैं मतदान करने का इंतजार, ईवीएम खराब होने से लंबा हो रहा उनका इंतजार

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

अखिलेश यादव के चीफ इलेक्शन एजेंट ने आजमगढ़ में मतदानकर्मियों पर मिलीभगत कर बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने का लगाया आरोप, मामले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत.

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

पश्‍चिम बंगाल : घाटल से बीजेपी उम्‍मीदवार भारती घोष के काफिले पर हमला, बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप



calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. 



calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल में मतदान किया. 



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार आतिशी मार्लेना जंगपुरा के कमला नेहरू गवर्नमेंट सर्वोदय विद्यालय के बूथ पर मतदान किया. वे बीजेपी के गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. 



calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष और उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने यमुना विहार के पोलिंग बूथ नंबर 60 में अपना मतदान किया. वे शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से आप की ओर से दिलीप पांडेय फाइट में हैं. 



calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन स्‍थित बूथ में मतदान किया. 



calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर में बीजेपी उम्‍मीदवार मेनका गांधी और महागठबंधन के उम्‍मीदवार सोनू सिंह के बीच नोकझोंक हो गई. मेनका गांधी ने आरोप लगाया था कि सोनू सिंह के समर्थक वोटरों को धमका रहे हैं. 



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने दिल्‍ली के औरंगजेब लेन में किया मतदान, मीडिया का आभार जताते हुए कहा, सीटों के बारे में जनता फैसला लेगी.



calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

बिहार में सुबह 10 बजे तक मतदान



  • वाल्‍मीकिनगर : 13.07

  • पश्‍चिम चम्‍पारण : 13.01

  • पूर्वी चम्‍पारण : 16.40

  • शिवहर : 15:70

  • वैशाली : 20.00

  • गोपालगंज : 16.40

  • सिवान : 15.00

  • महाराजगंज : 16.90

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

मध्‍य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 12.30% मतदान



  • मुरैना : 10.92

  • भिंड : 9.76

  • ग्‍वालियर : 10.37

  • गुना : 15.97

  • सागर : 13.07

  • विदिशा : 13.34

  • भोपाल : 10.78

  • राजगढ़ : 15.18

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और नई दिल्‍ली सीट से प्रत्‍याशी अजय माकन ने कहा, इस बार के चुनाव में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. नोटबंदी के बाद दिल्ली में सारे रोजगार चौपट हो गए हैं और मुझे उम्मीद है की जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

रोहतक से कांग्रेस प्रत्‍याशी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, हम पिछले से ज़्यादा मतों से जीतेंगे. बीजेपी हरियाणा को पीछे ले गई है. सेना ने पहले भी दुश्मन के दांत खट्टे किये थे. रोहतक से सबसे ज़्यादा सेना में जाते हैं. सीना वो देश के लिए नपवाते हैं बीजेपी के लिए नहीं. उन्‍होंने कहा कि मैं मानता हूं कि 2019 में नतीजे जो होंगे, वो मोदी की विदाई के लिए होंगे. 

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.28% मतदान
आजमगढ़ में 10.10%
सुल्तानपुर में 9.37%
इलाहाबाद 8.20%
बस्ती में सर्वाधिक 11.40% मतदान

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्‍ली के पांडव नगर में मतदान किया.



calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक बूथ पर किया मतदान 



calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार : 9.03
हरियाणा : 3.74
मध्‍य प्रदेश : 4.01
उत्‍तर प्रदेश : 6.86
पश्‍चिम बंगाल : 6.58
झारखंड : 12.45
दिल्‍ली : 3.74



calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

झारखंड : फर्स्‍ट टाइम वोटर रीता कुमारी ने धनबाद में अपना वोट डाला. 



calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में एक पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया. 



calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने वोट डालने के बाद न्‍यूज नेशन से कहा, जनता से पूरी उम्मीद है, क्योंकि जिस तरह से कांग्रेस सरकार चलाती है, उस तरह से कोई पॉलिटिकल पार्टी काम नहीं कर पाती है. उन्‍होंने कहा, केजरीवाल और उनकी पार्टी उनकी तबीयत को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. ये किस तरह की पॉलिटिकल पार्टी है और किस तरह की बातें करती है समझ नहीं आता है.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी डाला वोट

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

दिल्ली की  पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद.



calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के भोपाल में मतदान करने के लिए कतार में खड़े मतदाता.



calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

झारखंड के धनबाद में रीता कुमार ने पहली बार डाला वोट. 



calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी कैंडिडेट गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. गंभीर AAP के आतिशी और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ हैं. 



calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्‍या 272 पर एक होमगार्ड जवान की गोली से एक मतदान कर्मी घायल हो गया. घटना कैसे हुई, इसकी पड़ताल हो रही है. पुलिस फिलहाल इसे दुर्घटना मान रही है.

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुग्राम के पिनेस्ट्री स्कूल में वोट डाला.



calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वोट डाला. इस सीट पर उनके खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मैदान में हैं.



calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके (चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र) में मतदान केंद्र संख्या 124 पर मतदान करने के लिए लोगों की कतार



calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

यूपी के सुल्तानपुर मतदान शुरू, शहर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बने बूथ पर सुबह 7 बजे से ही लगी मतदाताओं की लंबी कतारें.

calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

झारखंड के धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए बूथ संख्या 202, 203, 204, और 313 पर लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मॉक पोलिंग हो रही है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद हैं  तो वहीं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएन सिंह मैदान में हैं.



calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में जल विहार के एमसीडी प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 64, 65 और 66 पर लिए मतदान के लिए तैयारी करते मतदान अधिकारी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी (AAP) के आतिशी और कांग्रेस (Congress) के अरविंदर सिंह लवली इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.