logo-image

पन्‍नीरसेल्‍वम के ट्रांसलेटर बनकर पीएम से मिलना चाहते थे लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थंबीदुरई, पीएमओ खफा

ओ पन्‍नीरसेल्‍वम के साथ पीएम मोदी से मुलाकात के लिए अप्वॉइंटमेंट मांगने के बाद लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई से पीएमओ नाराज है।

Updated on: 21 Dec 2016, 04:35 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए अप्वॉइंटमेंट मांगने के बाद लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) नाराज है।

खबरों की माने तो थंबीदुरई मुख्यमंत्री पन्‍नीरसेल्‍वम के ट्रांसलेटर की भूमिका निभाना चाहते थे। थंबीदुरई के इस बात को लेकर पीएमओ का मानना है कि उन्होंने ऐसा करके प्रोटोकॉल तोड़ा है।

जयललिता की मौत के बाद ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम को मुख्यमंत्री बनाया गया है। छह दिसंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद, पन्‍नीरसेल्‍वम ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

19 दिसंबर को केंद्र से राज्य में चक्रवात राहत अभियान के लिए 1000 करोड़ रूपये की मांग को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदम कद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह किया था।