logo-image

सपाक्स पार्टी को 'झूला' चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए कहां से कौन लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश के अलावा हिमाचल, दिल्ली, उड़ीसा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी सपाक्स को झूला मिला है

Updated on: 24 Feb 2019, 12:15 PM

नई दिल्ली:

भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2019 के लिए सपाक्स पार्टी (सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण समाज) द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह 'झूला' को आवंटित कर दिया है. सपाक्स पार्टी अब देश के विभिन्न राज्यों में अपने उम्मीदवार झूला चुनाव चिन्ह पर उतार सकेगी. सपाक्स पार्टी मध्य प्रदेश के साथ साथ हिमाचल, दिल्ली, उड़ीसा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी सपाक्स पार्टी को झूला चुनाव चिन्ह मिल गया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को समय से चुनाव चिन्ह न मिलने से समस्या हुई थी. अब आगामी लोकसभा चुनाव में सपाक्स पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. अब पार्टी एक चुनाव चिन्ह पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकेगी. बीजेपी में सत्ताधारी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगी. वहीं बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी. हालिया विधानसभा चुनाव में चुनाव चिन्ह नहीं मिल पाया था. इसकी भरपाई पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में करेगी.