logo-image

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, राष्‍ट्रपति पद के लिए आडवाणी सबसे योग्‍य उम्मीदवार

बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने लालकृष्‍ण आडवाणी को इस पद के लिए सबसे योग्य बताया।

Updated on: 20 Jun 2017, 10:20 PM

नई दिल्ली:

राष्‍ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से उम्‍मीदवार का नाम तय किए जाने के बीच बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने लालकृष्‍ण आडवाणी को इस पद के लिए सबसे योग्य बताया।

अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर सिन्हा ने कहा, 'जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिन नजदीक आ रहे हैं, मैं विश्वास के साथ आडवाणी का नाम प्रशंसकों और शुभचिंतकों के सामने दोहराता हूं।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'वह (लालकृष्‍ण आडवाणी) सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए साफ तौर पर सबसे अच्छे, विद्वान, सम्‍मानित, अनुभवी और सुयोग्य उम्मीदवार हैं।'

इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने एनडीए अगले राष्ट्रपति पर सर्वसम्मति बनाने को लेकर कई राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करेगा। नायडू ने भुवनेश्वर में कहा, 'हम चाहते हैं कि अगला राष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुना जाए. इसके लिए हम विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करेंगे।'

इसे भी पढ़ेंः आज से शुरू होगी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया, उम्मीदवार के नाम पर माथापच्ची जारी

बीजेपी ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन-सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नायडू शामिल हैं। वहीं नायडू ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसका ध्यान 3डी (डिसरप्ट, डिसइनफॉर्म एंड डिफेम) पर है।

राज्य की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें