logo-image

हिमाचल प्रेदश विधानसभा चुनाव 9 नवंबर को, 18 दिसंबर को होगी गिनती

हिमाचल प्रेदश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 9 नवंबर को होगी जबकि, 18 को होगी वोटो की गिनती होगी। प्रत्यासी अपना नामांकन 16 से 23 अक्टूबर तक भर सकेंगे।

Updated on: 12 Oct 2017, 06:57 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने प्रेस कांफ्रेंस में कर दी है। हालाकि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए के तारीको के लिए इंतजार करना होगा।

हिमाचल में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचर संहिता लागू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 

हिमाचल प्रेदश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 9 नवंबर को होगी जबकि, 18 को होगी वोटो की गिनती होगी। प्रत्याशी अपना नामांकन 16 से 23 अक्टूबर तक भर सकेंगे।

Live Updates

#हिमाचल विधानसभा चुनाव मे 16 से 23 अक्टूबर तक होगा नामांकन, 9 को वोटिंग

#उम्मीदवारों के लिए 28 लाख होगी खर्च की सीमा

#पहली बार किसी राज्य में सभी बूथो पर VVPAT मशीनों का होगा इस्तेमाल

# हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू

# हिमाचल में 7521 पोलिंग बूथ होंगे

#गुजरात चुनाव के तारीको का आज नहीं होगा ऐलान

# फोटो वोटर आईडी का होगा इस्तेमाल: सीईसी

# चुनाव आयोग का प्रेस कांफ्रेंस शुरू