logo-image

यूपी नगर निकाय चुनाव: अंतिम चरण का मतदान जारी, 26 जिलों में हो रही वोटिंग

तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं।

Updated on: 29 Nov 2017, 02:38 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए प्रदेश के 26 जिलों में मतदान शुरू है और ये शाम पांच बजे तक होगा।

तीसरे चरण के मतदान के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 26 जिलों के 233 नगरीय निकायों के 4,532 पदों के लिए 28,135 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं।

इस चुनाव में कुल 94,05,122 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 53.09 प्रतिशत पुरुष व 46.90 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। इस चुनाव में 1,58,894 लाख पोलिंग कर्मियों की तैनाती की गई है। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 3,599 मतदान केंद्र व 10,817 मतदान स्थल बनाए हैं।

Live Updates

# बाराबंकी- जिले की 12 नगर पंचायत और 1 नगरपालिका सीट पर 2 बजे तक 43.17% हुआ मतदान 

# कानपुर देहात में दोपहर 1:30 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत 46.16

# जौनपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.4 प्रतिशत हुआ मतदान

# बाराबंकी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया अपने परिवार के साथ बंकी ब्लाक के ओबरी मतदान स्थल पर मतदान करने पहुचे ।

# सहारनपुर, गुरुनानक कालेज स्थित बूथ संख्या 292 पर हंगामा। पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हंगमा, 8 बजे तक पोलिंग एजेंट न बनने पर हंगमा।

# सीतापुर, 6 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में वोटिंग शुरू।

# फ़िरोज़ाबाद वार्ड नंबर 27 के मतदान केंद्र रेवती देवी इंटर कॉलेज पर नहीं है लाइट की कोई व्यवस्था। पोलिंग कर्मचारी मोमबत्तियां जलाकर कार्य करने पर मजबूर हैं।

# कुशीनगर के पडरौना पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मतदाता व पीठासीन में नोक झोंक। सभासद और नगरपालिका अध्यक्ष की पेटी पर कोई इंडिकेशन न होने से हुई नोक झोंक।

# सहारनपुर में मुस्लिम महिलाओं ने सबसे पहले डाला वोट

# जौनपुर में तीन नगर पालिका और 6 नगर पंचायत 168 सभासदों के लिए पूरे जनपद में मतदान शुरू। बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, 422 बूथों पर 3.12 लाख मतदाताओ को करना है 1140 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला। जिले को 34 सेक्टर और 16 जोनों में बांटा गया है।

# मिर्ज़ापुर मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाता

# चन्दौली निकाय चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुरू। जनपद एक नगरपालिका और 3 नगर पंचायत के लिए हो रहा चुनाव। 38 अध्यक्ष और 401 सभासद प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला। 117755 मतदाता अपने मताधिकार का कर रहे प्रयोग। 

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर तीसरे चरण के चुनाव में 40 कंपनी सेंट्रल पैरामिल्रिटी फोर्स और 71 कंपनी पीएसी बल की तैनाती की गई है।

यहां डाले जा रहे हैं वोट

सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर।