logo-image

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकियों का हमला, एक जवान शहीद, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) पार्टी पर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो और जवान घायल हो गए।

Updated on: 24 Jul 2018, 05:42 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। इस हमले में दो और जवान घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हमला श्रीनगर के बाटमालू में किया गया है जब सीआरपीएफ की गश्ती दल वहां गश्त पर थी।

हमले के बाद सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया, 'हमले में सिपाही शंकर लाल शहीद हो गए, वहीं दो और जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

इससे पहले बीते शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा था कि, आतंकवादियों ने बामजू गांव में सीआरपीएफ के जवानों पर अनंतनाग-पहलगाम मार्ग पर गश्त के दौरान गोलीबारी की। क्षेत्र में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

और पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड केस : पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ समन