logo-image

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावः HC की याचिका को आयोग ने दी SC में चुनौती, आज होगी सुनवाई

राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Updated on: 10 May 2018, 12:01 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

आयोग की इस चुनौती को स्वीकर करते हुए सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। आज इस याचिका पर दोपहर दो बजे सुनवाई होगी।

बता दें कि हाई कोर्ट ने मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनावों के लिए उन लोगों के भी नामांकन स्वीकार करने का आदेश दिया था जिन्होंने ई-मेल के माध्यम से अपने दस्तावेज भेजे थे और जांच के दौरान वैध पाए गए थे।

राज्य में 14 मई को पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी से कार्यकर्ता कई बार आपस में खूनी संघर्ष कर चुके हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें