logo-image

हैकाथॉन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, सरकार के पास हर समस्या का समाधान नहीं, सबका साथ जरूरी

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे

Updated on: 01 Apr 2017, 10:46 PM

नई दिल्ली:

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में पूरे देश से शामिल हो रहे करीब 10 हजार छात्रों को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं।

Live Updates

 

  • हर भारतीय के दिल में न्यू इंडिया का सपना होना चाहिए जैसे आजादी के लिए लोगों के बीच था: पीएम मोदी
  • हैकाथॉन से जो भी निकलेगा उसे सिस्टम में उतारा जाएगा। 29 मंत्रालय इसमें हिस्सा ले रहे हैं: पीएम मोदी
  • आज दुनिया इंटरनेट के धुरी पर घूमती है इसलिए सर्ज इंजन ऑप्टीमाइजेशन की अहम भूमिका है: पीएम मोदी
  • युवाओं का कोई आइडिया कल बिलियन डॉलर की कंपनी में बदल सकता है: पीएम मोदी
  • संकल्प को पूरा करने के लिए युवाओं को अपनी सारी ताकत झोंक देनी चाहिए: पीएम मोदी
  • सपने देखने की क्षमता हर किसी में होती है। सपनों को संकल्प में बदने की क्षमता नहीं होती: पीएम मोदी
  • नौजवानों की क्षमता को देखते हुए ही सरकार स्टार्टप योजना चला रही है: पीएम मोदी
  • आज का युवा नौकरी करने की जगह खुद ऐसा बनना चाहता है जो दूसरों को नौकरी दे सके: पीएम मोदी
  • पैसे के लिए नहीं लोगों के लिए कुछ कर दिखाने के लिए जा आगे बढ़ते हैं वहीं दुनिया को कुछ देते हैं: पीएम मोदी
  • मल्टी टास्किंग के लिए सभी लोगों को खुद को तैयार करना चाहिए: पीएम मोदी
  • जो पुराना तोड़कर निकलना चाहता है वही तो नया करता है: पीएम मोदी
  • लोग कहते हैं आज युवाओं में धैर्य नहीं है लेकिन आज यही अधैर्य नए आविष्कार का कारण बनता है: पीएम मोदी
  • युवाओं का एप्रोच न्यू इंडिया का और मजबूत बनाएगा: पीएम मोदी
  • जो जीत का संकल्प लेकर चलता है वो जूझना भी जानता है और वही सफल होता है: पीएम मोदी
  • आविष्कार के रास्ते में कई बार आपको असफलता मिल सकती है लेकिन हार नहीं माननी है: पीएम मोदी
  • इतिहास उन्हीं के लिए लिखा जाता है जो चली आ रही परंपरा में बदलाव लाते हैं: पीएम मोदी
  • तकनीक की मदद से कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिला है: पीएम मोदी
  • तकनीक ने दुनिया को छोटा करने के साथ ही सुविधाओं को बढ़ाने में मदद की है : पीएम मोदी
  • सूचना तकनीक की मदद से हम समाज में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं: पीएम मोदी
  • सब समस्या का समाधान हमसब मिलकर ही कर सकते हैं। जो सरकार में नहीं है उनमें भी प्रतिभा होती है: पीएम मोदी
  • लोकतंत्र का मतलब ये नहीं की किसी पार्टी को कॉन्ट्रेक्ट दे दिया और कहा सारी समस्या को हल कर दो: पीएम मोदी
  • लोकतंत्र की सफलता जनभागीदारी से ही है: पीएम मोदी
  • 0 से मंगलयान का सफर हमें गौरान्वित करता है: पीएम मोदी
  • उपनिशद से उपग्रह तक हमारा इतिहास हमें गर्व महसूस कराता है: पीएम मोदी

क्या है हैकाथॉन
देश में तकनीक को बढ़ावा देने, सॉफ्टवेयर बनाने, मोबाईल ऐप को डेवलेप करने की  छात्रों के बीच प्रतियोगिता होती है। ये देश के 26 अलग-अलग जगहों पर एक साथ आयोजित की जाती है जिसको हैकाथॉन के नाम से जाना जाता है।

मंत्री भी लेंगे हैकाथॉन में हिस्सा

पीएम मोदी के साथ ही इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे। छात्रों के बनाए गए सॉप्टवेयर का मूल्यांकन मंत्रालयों और सॉफ्टवेयर उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ करेंगे।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले को मिलेगा पुरस्कार

जो छात्र इसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उसे सरकार 1 लाख रुपये, दूसरे नंबर पर रहने वाले को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 50 हजार का इनाम भी मिलेगा। छात्रों के बनाए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अलग-अलग मंत्रालयों के कामकाजों में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: डीयू के स्टूडेंट ने किया स्मृति ईरानी की कार का पीछा, खुद थाने पहुंचकर कराई शिकायत दर्ज

पीएम मोदी लगातार डिजिटल इंडिया कैंपेन के जरिए देश में तकनीक को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह बोले, जो गाय मारेगा उसे लटका देंगे