logo-image

छत्तीसगढ़ में पीएम दौरे के मद्धेनजर बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर दो दिन पहले ही अफ़सरों की तैनाती कर दी गई थी।

Updated on: 13 Apr 2018, 12:33 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीजापुर दौरे को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर है साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था भी काफी सघन कर दी गई है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर दो दिन पहले ही अफ़सरों की तैनाती कर दी गई थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मंत्री स्वयं मौके पर रहकर तौयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।

इतना ही नहीं जांगला में प्रस्तावित सभा और अन्य कार्यक्रमों के लिए डोम बनाकर तैयार कर लिए गए हैं। बता दें कि पीएम मोदी 14 अप्रैल को इलाक़े का दौरा करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी का कार्यक्रम जावंगा में एनएच के किनारे होना है। ऐसे यहां एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गाड़ियों के लिए 4 किमी का नया बायपास रोड जांगला पोटाकेबिन के पास से बनाया गया है।