logo-image

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के साथ एकता का पिंड तैयार हुआ: पीएम मोदी

इस मूर्ति की उंचाई 182 नीटर बतायी जा रही है और संभवत: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. ताज़ा जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे प्रतिमा का अनावरण होगा.

Updated on: 31 Oct 2018, 03:28 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 143वीं जयंती पर आज (बुधवार) देश को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समर्पित किया. इस मूर्ति की उंचाई 182 मीटर है और यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है. यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस मूर्ति के अनावरण के लिए पीएम मोदी मंगलवार को ही गुजरात पहुंच गए थे.

गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और मुख्य सचिव जे एन सिंह ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बुधवार सुबह नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध के पास केवडिया कॉलोनी जाएंगे. मोदी ने यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले ट्वीट किया, "कल, सरदार पटेल की जयन्ती के मौके पर, 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है."

मूर्ति बनाने वाली कंपनी एलएंडटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, "स्टैच्यू आफ यूनिटी जहां राष्ट्रीय गौरव और एकता की प्रतीक है वहीं यह भारत के इंजीनियरिंग कौशल तथा परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का सम्मान भी है."

गुजरात सरकार को उम्मीद है कि इस विशालकाय मूर्ति को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी आएंगे. 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को बांटने की हर तरह की कोशिश का पुरजोर जवाब दें. इसलिए हमें हर तरह से सतर्क रहना है. समाज के तौर पर एकजुट रहना है- पीएम मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

आज देश के लिए सोचने वाले युवाओं की शक्ति हमारे पास है. देश के विकास के लिए, यही एक रास्ता है, जिसको लेकर हमें आगे बढ़ना है. देश की एकता, अखंडता और सार्वभौमिकता को बनाए रखना, एक ऐसा दायित्व है, जो सरदार साहब हमें देकर गए हैं - पीएम मोदी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

देश के हर गांव को सड़क से जोड़ने, डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. देश में आज हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास के साथ ही देश के हर घर में शौचालय की सुविधा पहुंचाने पर काम हो रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

कई बार तो मैं हैरान रह जाता हूं, जब देश में ही कुछ लोग हमारी इस मुहिम को राजनीति से जोड़कर देखते हैं. सरदार पटेल जैसे महापुरुषों, देश के सपूतों की प्रशंसा करने के लिए भी हमारी आलोचना होने लगती है. ऐसा अनुभव कराया जाता है मानो हमने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

देश के हर गांव को सड़क से जोड़ने, डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम भी तेज गति से किया जा रहा है. देश में आज हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास के साथ ही देश के हर घर में शौचालय की सुविधा पहुंचाने पर काम हो रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

हम देश के हर बेघर को पक्का घर देने की भगीरथ योजना पर काम कर रहे हैं. हमने उन 18 हजार गावों तक बिजली पहुंचाई है, जहां आजादी के इतने वर्षों के बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी. हमारी सरकार सौभाग्य योजना के तहत देश के हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने के लिए काम कर रही है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

कई बार तो मैं हैरान रह जाता हूं, जब देश में ही कुछ लोग हमारी इस मुहिम को राजनीति से जोड़कर देखते हैं. सरदार पटेल जैसे महापुरुषों, देश के सपूतों की प्रशंसा करने के लिए भी हमारी आलोचना होने लगती है. ऐसा अनुभव कराया जाता है मानो हमने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

सरदार साहब के दर्शन करने आने वाले टूरिस्ट सरदार सरोवर डैम, सतपुड़ा और विंध्य के पर्वतों के दर्शन भी कर पाएंगे- पीएम मोदी

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल का ये स्मारक उनके प्रति करोड़ों भारतीयों के सम्मान, हमारे सामर्थ्य, का प्रतीक तो है ही, ये देश की अर्थव्यवस्था, रोज़गार निर्माण का भी महत्वपूर्ण स्थान होने वाला है. इससे हज़ारों आदिवासी बहन-भाइयों को हर वर्ष सीधा रोज़गार मिलने वाला है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

स्टैचू ऑफ यूनिटी हमारे इंजीनियरिंग और तकनीकि सामर्थ्य का भी प्रतीक है. बीते करीब साढ़े तीन वर्षों में हर रोज़ कामगारों ने, शिल्पकारों ने मिशन मोड पर काम किया है. राम सुतार जी की अगुवाई में देश के अद्भुत शिल्पकारों की टीम ने कला के इस गौरवशाली स्मारक को पूरा किया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल का ये स्मारक उनके प्रति करोड़ों भारतीयों के सम्मान, हमारे सामर्थ्य, का प्रतीक तो है ही, ये देश की अर्थव्यवस्था, रोज़गार निर्माण का भी महत्वपूर्ण स्थान होने वाला है. इससे हज़ारों आदिवासी बहन-भाइयों को हर वर्ष सीधा रोज़गार मिलने वाला है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

करोड़ों भारतीयों की तरह तब मेरे मन में एक ही भावना थी कि जिस व्यक्ति ने देश को एक करने के लिए इतना बड़ा पुरुषार्थ किया हो, उसको वो सम्मान अवश्य मिलना चाहिए जिसका वो हकदार है- पीएम मोदी 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

आज का सहकार आंदोलन जो देश के अनेक गांवों की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन चुका है, ये सरदार साहब की ही देन है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

करोड़ों भारतीयों की तरह तब मेरे मन में एक ही भावना थी कि जिस व्यक्ति ने देश को एक करने के लिए इतना बड़ा पुरुषार्थ किया हो, उसको वो सम्मान आवश्य मिलना चाहिए जिसका वो हकदार है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

आज जो ये सफर एक पड़ाव तक पहुंचा है, उसकी यात्रा 8 वर्ष पहले आज के ही दिन शुरु हुई थी. 31 अक्टूबर 2010 को अहमदाबाद में मैंने इसका विचार सबके सामने रखा था- पीएम मोदी 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

यह प्रतिमा, सरदार पटेल के उसी प्रण, प्रतिभा, पुरुषार्थ और परमार्थ की भावना का प्रकटीकरण है. ये प्रतिमा भारत के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को ये याद दिलाने के लिए है कि ये राष्ट्र शाश्वत था, शाश्वत है और शाश्वत रहेगा- पीएम मोदी 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

गुजरात के लोगो ने मुझे जो अभिनंदन पत्र दिया है उसके लिए में गुजरात के लोगो का बहुत बहुत आभारी हूं. आज में आपके यह सन्मान पत्र में आशिर्वाद की अनुभूति कर रहा हूं.- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

ये ऊंचाई, ये बुलंदी भारत के युवाओं को ये याद दिलाने के लिए है कि भविष्य का भारत आपकी आकांक्षाओं का है, जो इतनी ही विराट हैं. इन आकांक्षाओं को पूरा करने का सामर्थ्य और मंत्र सिर्फ और सिर्फ एक ही है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत- - पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

सरदार साहब का संकल्प न होता, तो सिविल सेवा जैसा प्रशासनिक ढांचा खड़ा करने में हमें बहुत मुश्किल होती- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

देश के लोकतंत्र से सामान्य जन को जोड़ने के लिए सरदार साहब प्रतिपल समर्पित रहे- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

सरदार साहब ने संकल्प न लिया होता, तो आज गीर के शेर को देखने के लिए, सोमनाथ में पूजा करने के लिए और हैदराबाद चार मीनार को देखने के लिए हमें वीज़ा लेना पड़ता. सरदार साहब का संकल्प न होता, तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक की सीधी ट्रेन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

देश के लोकतंत्र से सामान्य जन को जोड़ने के लिए वो हमेशा समर्पित रहे. महिलाओं को भारत की राजनीति में सक्रिय योगदान का अधिकार देने के पीछे भी सरदार पटेल का बहुत बड़ा रोल रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

इस परियोजना की कल्पना मैंने तब की थी जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. इस प्रतिमा के निर्माण के लिए लाखों किसान साथ आए और अपने औजार और मिट्टी देकर अपने हिस्से का योगदान दिया- पीएम मोदी

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

कच्छ से कोहिमा तक, करगिल से कन्याकुमारी तक आज अगर बेरोकटोक हम जा पा रहे हैं तो ये सरदार साहब की वजह से, उनके संकल्प से ही संभव हो पाया है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

जिस कमज़ोरी पर दुनिया हमें उस समय ताने दे रही थी, उसी को ताकत बनाते हुए सरदार पटेल ने देश को रास्ता दिखाया. उसी रास्ते पर चलते हुए संशय में घिरा वो भारत आज दुनिया से अपनी शर्तों पर संवाद कर रहा है, दुनिया की बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्ति बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

दुनिया की ये सबसे उंची प्रतिमा पूरी दुनिया और हमारी भावी पीढ़ियों को सरदार साहब के साहस, सामर्थ और संकल्प की याद दिलाती रहेगी- पीएम मोदी

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

सरदार साहब के आह्वान पर देश के सैकड़ों रजवाड़ों ने त्याग की मिसाल कायम की थी. हमें इस त्याग को भी कभी नहीं भूलना चाहिए- पीएम मोदी

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल की प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करना सौभाग्य की बात. देश की जनता का बहुत आभारी हूं- पीएम मोदी

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

सरदार साहब के इसी संवाद से, एकीकरण की शक्ति को समझते हुए उन्होंने अपने राज्यों का विलय कर दिया. देखते ही देखते, भारत एक हो गया- पीएम मोदी

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल ने 5 जुलाई, 1947 को रियासतों को संबोधित करते हुए कहा था कि- “विदेशी आक्रांताओं के सामने हमारे आपसी झगड़े, आपसी दुश्मनी, वैर का भाव, हमारी हार की बड़ी वजह थी. अब हमें इस गलती को नहीं दोहराना है और न ही दोबारा किसी का गुलाम होना है- पीएम मोदी 

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

पूरा देश सरदार पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देश के अलग-अलग कोने में हमारे देश को नौजवान दौड़ लगा रहे हैं, रन फॉर यूनिटी, उनके इस जज्बे को मैं नमन करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

सरदार पटेल में कौटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के शौर्य का समावेश था- पीएम मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

सरदार साहब का सामर्थ्य तब भारत के काम आया था जब मां भारती साढ़े पांच सौ से ज्यादा रियासतों में बंटी थी. दुनिया में भारत के भविष्य के प्रति घोर निराशा थी. निराशावादियों को लगता था कि भारत अपनी विविधताओं की वजह से ही बिखर जाएगा- पीएम मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

आज का यह दिवस भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. भारत के सन्मान के लिए समर्पित एक विराट व्यक्तित्व का उचित स्थान देने का और अपने इतिहास को उजागर करने का काम भारत के वर्तमान ने किया है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

आज जब धरती से लेकर आसमान तक सरदार साहब का अभिषेक हो रहा है, तब भारत ने न सिर्फ अपने लिए एक नया इतिहास रचा है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा का गगनचुम्बी आधार भी रखा है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

आज का दिन इतिहास में कोई नहीं मिटा पाएगा, आज देश के विराट व्यक्ति को उचित स्थान मिला- पीएम मोदी

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

आज भारत के वर्तमान ने अपने इतिहास के एक स्वर्णिम पृष्ठ को उजागर करने का काम किया है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

धरती से आसमान तक आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का अभिषेक हो रहा है. आज के दिन को इतिहास में रखा जाएगा.

calenderIcon 10:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- पूरा देश आज राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है. भारत भक्ति की भावना से ही हमारी सभ्यता फल फूल रही है.

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया अनावरण



calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने फूलों का गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया. अब से थोड़ी ही देर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का करेंगे अनावरण. 



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अनावरण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और मध्यप्रदेश के गवर्नर और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल मंच पर मौजूद.



calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

गुजरात के केवड़िया में मूर्ति के अनावरण से पहले रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. 



calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी केवड़िया पहुंच गए हैं, थोड़ी देर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण करेंगे. 



calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ती जो विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है काफी साल पहले बन जाना चाहिए था. आज भारत ने उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि दी है जिन्होंने भारत के निर्माण के लिए काम किया.- राज्यवर्धन सिंह राठौड़



calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

हम उस सरदार पटेल को नमन करते हैं जिन्होंने देश को एकजु़ट किया और बिना थके देश की सेवा करते रहे.



calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और गुह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.



calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

सरदार बल्लभ भाई पटेल के 143वीं जयंती पर पीएम मोदी आज देश को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी समर्पित करेंगे.