logo-image

जयपुर में पीएम मोदी का वार, कहा- बैलगाड़ी से 'बेल' गाड़ी हो गई है कांग्रेस

पीएम मोदी दोपहर 1 बजे जयपुर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Updated on: 07 Jul 2018, 03:35 PM

नई दिल्ली:

अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनका स्वागत किया। जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने 12 परियोजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। 

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, श्रमिक कल्याण कार्ड, मुख्यमंत्री पालनहार योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना और दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना शामिल हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने राजस्थान को 2100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का तोहफा दिया।

PM Modi Live Updates:

# राजस्थान के बिना न्यू इंडिया संभव नहीं- पीएम मोदी

# प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और पहले की योजनाओं को पूरा करके राजस्थान के 6 लाख से अधिक गरीबों को घर देने का काम किया गया है: पीएम

# आजकल लोग कांग्रेस को बैलगाड़ी से 'बेल' गाड़ी बोलने लगे हैं- पीएम

# हमने योजनाओं का निर्माण दलित, शोषित और किसान को रखकर किया है। 2020 तक देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है-पीएम

# राजश्री योजना के तहत जिन मेधावी छात्राओं की स्कूटी मिली, तीर्थ यात्रा का लाभ मिला कोई भूल नही सकता- पीएम

# हमारी सरकार का एजेंडा विकास और सिर्फ विकास है- पीएम मोदी

# पीएम मोदी का पिछली सरकार पर हमला, कहा- हमारा काम न अटकता है न लटकता है और न भटकता है

# 12 योजनाओं के 12 लाभार्थियों से पीएम ने की बात-चीत, किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने हल किया भेंट

# वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया

# पीएम मोदी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

# सीएम वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह ने किया पीएम मोदी का स्वागत

# 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे पीएम मोदी

# विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को पीएम 1 बजे करेंगे संबोधित

# जयपुर में जनसभा के लिए एकत्रित हो रहे लोग

इस अवसर पर पीएम मोदी की तरफ से जिन परियोजनाओं का तोहफा दिया जाएगा, उनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, सीकर तथा माउंटआबू में जलापूर्ति एवं सीवरेज की परियोजनाएं शामिल हैं।

इतना ही नहीं धौलपुर, नागौर, अलवर तथा जोधपुर में एसटीपी को बढ़ावा और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी।