logo-image

पीएम मोदी सोलापुर LIVE: चौकीदार सोता नहीं है अंधेरा होने पर भी चोर को पकड़ता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताज नगरी आगरा को 5100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे.

Updated on: 09 Jan 2019, 12:54 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के शोलापुर में कई परियोजना की आधार शिला रखी और राज्य को सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया है. पीएम ने वहां रैली के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला.

महाराष्ट्र दौरे के बाद पीएम मोदी ताज नगरी आगरा को 5100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. आगरा के कोठी मीना बाजार रैली में पीएम मोदी की रैली होगी जहां से वो कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ब्रज के इस क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी कर सकते हैं. पीएम मोदी की रैली को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही आयोजन स्थल को एटीएस, एनएसजी और पीएमओ के अधिकारियों ने अपने सुरक्षा दायरे में ले लिया है.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

कमीशन खोरों के सारे दोस्त एक साथ होकर चौकीदार को डराने के सपने देख रहे है लेकिन मोदी दूसरी मिट्टी का बना हुआ है ना उसे खरीद पाओगे और ना उसे डरा पाओगे: पीएम मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

मैं अख़बारों में देख रहा था कि हेलीकॉप्टर घोटाले के जिस बिचौलिए को विदेश से लाया गया है, वो सिर्फ हेलिकॉप्टर वाली डील में ही शामिल नहीं था, बल्कि पहले की सरकार के समय फ्रांस से लड़ाकू विमान का जो सौदा किया जा रहा था, उसमें भी उसकी भूमिका थी: पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

पिछले साढ़े 4 वर्षों में ही करीब 40 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे जोड़े जा चुके है, लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ की लागत से करीब 52 हजार किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर काम चल रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

सबका साथ, सबका विकास, हमारी सरकार का संस्कार रहा है और यही हमारा सरोकार रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

आज गरीब, कामगार परिवारों जैसे कारखानों में काम करने वाले, रिक्शा, ऑटो चलाने वाले, ठेले पर काम करने वालों के लिए 30 हज़ार घरों के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास यहां हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है : पीएम मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

हम दिखावे की राजनीति नहीं करते, 30 हजार घरों की चाबी देने भी हम ही आएंगे: पीएम मोदी

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

सबसे बड़ा पुल, सुरंग और एक्सप्रेसवे इसी सरकार में या तो बन चुके हैं या फिर काम चल रहा है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

देश की भलाई के लिए जो करना चाहिए वो करने में हम कभी रुकते नहीं है : पीएम मोदी

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

वोट बैंक की राजनीति ने देश में विकास को रोक रखा है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है : पीएम मोदी

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

नागरिकता बिल के पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को, भारत माता की जय बोलने वालों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हुआ है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

कल लोकसभा में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण बिल पास हुआ है. हमने 'सबका साथ सबका विकास' के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था की यहां जो BSP यानी बिजली, सड़क, पानी की जो समस्या है उसको सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. मुझे खुशी है की इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है : पीएम मोदी