logo-image
Live

PM Modi Punjab Raily: कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) को पंजाब के मुक्तसर जिले में किसानों की रैली में हिस्सा लेंगे। मुक्तसर जिले के मलोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे।

Updated on: 11 Jul 2018, 02:26 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट में किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंच गए हैं। मुक्तसर जिले के मलोट में पीएम 'किसान कल्याण रैली' के जरिए  किसानों से सीधे संवाद कर रहे हैं।

इस दौरान पीएम का मकसद किसानों को केंद्र सरकार की ओर से उनके लिए उठाए गए कदमोंं के बारे में जागरुक करना और 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में जमीन तैयार करना है। 

पीएम मोदी की रैली को लेकर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) एच एस ढिल्लो ने कहा, पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए है।'

अधिकारी के मुताबिक, 'एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चार पुलिस महानिरीक्षक, 12 पुलिस अधीक्षक और बड़ी संख्या में पुलिस बलों को रैली के लिए तैनात किया गया है।'

PM Modi Live Updates:

# गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को प्रेरणा पर्व के रूप में सरकार मनाएगी: पीएम मोदी

# सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि हम जवानों का जीवन भी बदलने को प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

# 2022 तक किसानों की आय को दो गुना करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध: पीएम मोदी

# भटिंडा में एम्स का काम जल्द पूरा करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है: पीएम मोदी

# पराली न जलाने को लेकर जल्द केंद्र सरकार लाएगी योजना, पैसे का प्रावधान सब्सिडी के तौर पर किया जा रहा है: पीएम मोदी

25 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत माइक्रो -इरीगेशन दायरे में लाया गया है: पीएम मोदी

देश भर में नए गोदाम बनाए जा रहे हैं, फूड पार्क बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का उद्देश्य किसान की फसल बर्बाद होने से बचाने के लिए शुरु की गई है: पीएम मोदी

बीज से बाजार तक हर समस्या के समाधान के लिए एक व्यापक रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा हैं: पीएम मोदी

सरकार ने जब से MSP बढ़ाया तब से देश के किसान की बड़ी चिंता दूर हो गई। किसानों को विश्वास है कि उसकी मेहनत का वाज़िब फल जरूर मिलेगा।

हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन और MSP पर अपना वादा निभाया है : पीएम मोदी

सीमा पर खड़ा जवान हो या फिर खेत में जुटा किसान, दोनों का सम्मान और स्वाभिमान इस सरकार ने बढ़ाया: पीएम मोदी

# 70 सालों में कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया: पीएम मोदी

# किसानों के सशक्तिकरण के लिए नहीं बल्कि अपना वोट बैंक बनाने के लिए कांग्रेस करती है काम: पीएम मोदी

कांग्रेस ने हमेशा अन्नदाता कांग्रेस के साथ धोखा किया है: पीएम मोदी

# पिछले 4 सालों में रिकॉर्ड पैदावार के लिए पंजाब के किसानों का धन्यवाद: पीएम मोदी

सीमाओं की रक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक पंजाब ने देश के बारे में ही सोचा है: पीएम मोदी

# 70 सालों में कांग्रेस ने नहीं दिया किसानों को सम्मान: पीएम मोदी

बीते 70 वर्षों में अधिकतर समय जिस पार्टी पर देश के किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की जिम्मेदारी थी, उसने किसान के श्रम को मान नहीं दिया: पीएम

बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर  बड़ा चुनावी ऐलान किया था। उसके बाद यह पहली रैली होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री किसानों से सीधी बात करेंगे।

मुक्तसर के मलौट में होने वाली इस रैली को किसानों की ओर से आभार प्रकट करने वाली रैली कहा जा रहा है।

और पढ़ें: 2019 चुनाव को लेकर झारखंड में अमित शाह की बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक