logo-image

पीएम मोदी ने राज्यसभा में हामिद अंसारी के लिए कहा, उनके परिवार का देश को बड़ा योगदान

संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के संसदीय दल की एक अहम बैठक हुई।

Updated on: 10 Aug 2017, 11:51 AM

नई दिल्ली:

संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के संसदीय दल की एक अहम बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।

आज राज्यसभा के सभापति व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है और इस रूप में उनका आज आखिरी दिन है। 

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विदाई समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के परिवार का देश के इतिहास में काफी बड़ा योगदान रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा. 'दोनों सदनों की तरफ से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं, संविधान के मर्यादाओं के अनुकूल आपका निर्दश मिलता रहेगा, ऐसी मेरी कामना है।'

उनके दस साल के कार्यकाल को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'ये 10 साल आपने संविधान के दायरे में काम किया, हो सकता है कुछ बातें आपके मन में रही हों लेकिन अब आपको मौका मिलेगा।'

इसे भी पढ़ेंः उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, मुस्लिम समुदाय में है घबराहट-असुरक्षा का माहौल

उन्होंने कहा कि हामिद अंसारी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी को संभाले रखा। पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के लिए काफी योगदान किया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें