logo-image

बजट सत्र: AIADMK सांसदों के प्रदर्शन के बाद लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संसद के बजट सत्र में सोमवार को भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन के बाहर अलग- अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Updated on: 02 Apr 2018, 12:24 PM

नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र में सोमवार को भारी हंगामे के आसार दिख रहे हैं। कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों के सांसद सदन के बाहर अलग- अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीबीएसई पेपर लीक, एससी/एसटी एक्ट, कावेरी जल विवाद, आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य दर्जे, बैंकों के घोटाले जैसे कई अहम मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने वाली है।

इसके अलावा सोमवार को भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाने की कोशिश हो सकती है।

कांग्रेस ने बैंक घोटाले को लेकर राज्यसभा में नियम-267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है। वहीं आरजेडी सांसद जेपी यादव और कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सीबीएसई पेपर लीक मामले पर लोकसभा में दिए स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है।

इससे पहले संसद की कार्यवाही के आखिरी दिन पिछले गुरुवार को हंगामे से नाराज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित करने की चेतावनी दे दी थी।

Live Update:

कावेरी मुद्दे पर AIADMK सांसदों के प्रदर्शन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित।

कावेरी मुद्दे पर AIADMK सांसदों के प्रदर्शन के बाद राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित।

कावेरी मुद्दे पर AIADMK सांसदों के प्रदर्शन के बाद लोकसभा 12 बजे तक स्थगित।

# तृणमूल कांग्रेस के सांसद एयर इंडिया के विनिवेश के खिलाफ संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए।

कांग्रेस ने बैंक घोटाले को लेकर राज्यसभा में नियम-267 के तहत स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दे दिया।

# आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसदों का सदन के बाहर प्रदर्शन।

कांग्रेस ने राज्यसभा में सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया।

और पढ़ें: SC/ST एक्टः दलित संगठनों ने किया भारत बंद, ट्रेनें रोकीं