logo-image

शीतकालीन सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने फ्लोर पर अपने रुख के लिए तैयारी कर ली है।

Updated on: 15 Dec 2017, 03:38 PM

highlights

  • संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
  • राज्यसभा में पहले दिन हंगामा, कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित
  • पीएम मोदी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इसमें सकारात्मक बहस होगी

नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद सुनील जाखड़ ने पद की शपथ ली। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों से सदन का परिचय कराया, जिनमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य हैं।

वहीं संसद के ऊपरी सदन में शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन काफी हंगामेदार रहा।

सदन की कार्यवाही संक्षिप्त रूप से स्थगित किए जाने के बाद प्रश्नकाल के लिए जैसे ही कार्यवाही दोबारा शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर आरोप लगाए गए आरोपों को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच गर्मागर्म बहस हुई और सदन को अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

इससे पहले पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के सार्थक रहने की उम्मीद जताई। 

संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आमतौर पर सर्दी का मौसम दिवाली के साथ ही शुरू हो जाता है पर जलवायु परिवर्तन के कारण सर्दियां अभी तक अपने पूरे फॉर्म में नहीं आई है। संसद का शीतकालीन सत्र अभी शुरू हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि इसमें सकारात्मक बहस होगी।'

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सर्वदलीय बैठक की।

वहीं एकजुट विपक्ष ने भी अलग से बैठक कर संकेत दिये हैं कि वह सरकार को घेरेने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। विपक्षी पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के रुख, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान, राफेल, अर्थव्यवस्था पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) व नोटबंदी के बुरे प्रभाव, किसानों की दुर्दशा व धार्मिक असिहष्णुता पर घेरेगी।

राज्यसभा में नेता कांग्रेस गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पहली बार है जब एक प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और कूटनीतिज्ञ पर इस तरह की बात की है। पीएम ने कहा कि गुजरात चुनाव को लेकर पाकिस्तान से मिलकर साजिश रची गई। पीएम को संसद में जवाब देना चाहिए।'

LIVE UPDATES:-

राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

# राज्यसभा की कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्थगित

# पीएम मोदी का आरोप साधारण नहीं है: आजाद

# राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के आरोपों के मुद्दे को उठाया

# राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

# विपक्ष के हंगामें पर राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा- 'ऑल इन वेल, नॉट वेल!'

# जेडीयू के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता जाने पर विपक्ष का हंगामा 

# लोकसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित

INLD सांसद दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से संसद पहुंचे 

# लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

मनमोहन सिंह वाले मामले में पीएम को माफी मांगनी चाहिए: राजीव शुक्ला

# कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, विपक्ष हर मुद्दे पर सहयोग के लिए तैयार है लेकिन हमें भी अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए

# संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- सदन में सकारात्मक बहस हो

# संसद परिसर में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राज्यसभा सदस्य बनने के बाद है पहला सत्र

# शीतकालीन सत्र में 41 बिल पेश करेगी केंद्र सरकार