logo-image

नोटबंदी पर चर्चा के दौरान पीएम की उपस्थिति की मांग पर अड़ा विपक्ष, आठवें दिन भी नहीं हुआ काम

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आज भी नोटबंदी के मुद्दे पर संसद आज भी हंगामेदार होने की संभावना है।

Updated on: 25 Nov 2016, 04:36 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को भी नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा हुआ। गुरुवार को नोटबंदी पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने लंच के बाद पीएम की मौजूदगी की मांग को लेकर हंगामा किया। जिसके बाद सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा था।

लाइव अपडेट्स:

# हंगामे के कारण राज्यसभा भी हुई स्थगित

# लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित

# राज्यसभा की कार्यवाही 02:30 बजे तक स्थगित

# लोकसभा में हंगामे के बीच जारी है कार्यवाही

# राज्यसभा में विपक्ष पीएम मोदी की मौजूदगी की कर रहा है मांग

# लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

# राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू

# लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिये स्थगित 

# प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका ये कहना कि विपक्ष कालेधन को समर्थन कर रहा है गंभीर मामला है: शरद यादव

# प्रधानमंत्री के बयान अपमान जनक है उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी  चाहिये: मायावती, बीएसपी अध्यक्ष

# नोटबंदी पर हंगामे के कारण राज्यसभा 12 बजे तक के लिये स्थगित

# प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष कालेधन का समर्थन कर रहा है, ये विपक्ष का अपमान है, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिये: गुलाम नबी आज़ाद, राज्यसभा में विपक्ष के नेता

# राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

# पीएम कैसे कह सकते हैं कि विपक्ष कालेधन का समर्थन कर रहे हैं: गुलाम नबी आज़ाद, राज्यसभा में विपक्ष के नेता

# राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू

# अगर प्रधानमंत्री जी ईमानदार हैं और इसमें कोई राजनीति नहीं है तो वो सदन में वही बात क्यों नहीं कह रहे: मायावती

# नियमों में जल्दी-जल्दी हो रहे परिवर्तन से लोगों को परेशानी हो रही है। इस मुद्दे पर चर्चा करके हल निकालना चाहेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष, लोकसभा 

# सरकार चर्चा के लिये तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है: अनंत कुमार

# बैठक में फैसला लिया है कि नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग विपक्ष करता रहेगा: सूत्र

# संसद में नोटबंदी पर रणनीति तैयार करने के लिये विपक्ष की बैठक शुरू

# संसद में नोटबंदी पर रणनीति तैयार करने के लिये विपक्ष की 10 बजे होगी बैठक

हालांकि पीएम मोदी सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नोटबंदी पर हुई चर्चा के दौरान मौजूद थे। लंच के बाद हुए हंगामे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष को मनाने की कोशिश की औ कहा कि पीएम इस चर्चा में हिस्सा लेंगे। लेकिन विपक्ष पूरी चर्चा के दौरान पीएम की मौजूदगी की मांग करता रहा।

इसे भी पढ़ेंः मनमोहन सिंह का बयान नोटबंदी का फैसला व्यवस्थित लूट और बदइंतजामी की इंतेहा है

सदन की कार्यवाही बाधित होने पर जेटली ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना है।

गुरुवार को विपक्ष ने नोटबंदी के मुद्दे पर जारी गतिरोध को दूर करने की सरकार की पहल को झटका दिया। सरकार के सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने जाने से इंकार कर दिया था। हालांकि राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा शुरू हुई लेकिन लोकसभा में स्पीकर सुमित्रा महाजन पर विपक्ष के नेताओं ने कागज फेंका जिसके बाद सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

विपक्षी दलों ने 28 नवंबर से पहले सरकार के साथ किसी भी तरह की बातचीत न करने का फैसला किया है। बता दें कि 28 नवंबर को विपक्षी दलों ने देशभर में 'आक्रोश दिवस' मनाने का ऐलान किया है।

गुरूवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नोटबंदी के मुद्दे पर कई बार स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में कांग्रेस के तरफ से बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया था।