logo-image

वेंकैया बने देश के उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

पद की शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Updated on: 11 Aug 2017, 10:33 AM

नई दिल्ली:

वैंकेया नायडू शुक्रवार को देश के नए उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उप-राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। राजघाट के बाद वेंकैया नायडू ने डीडीयू पार्क पहुंच कर दीन दयाल उपाध्याय और फिर पटेल चौक पहुंच सरदार पटेल को भी श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वैंकेया नायडू राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।

Live Updates:

वेंकैया बने देश के उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

राष्ट्रपति पहुंचे दरबार हॉल, शपथ ग्रहण समारोह शुरू 

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद

उप-राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मनमोहन सिंह पहुंचे राष्ट्रपति भवन 

पटेल चौक पहुंच वेंकैया ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

डीडीयू पार्क पहुंच कर दीन दयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि

वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

माल्यार्पण के बाद वे राज्सभा जाएंगे जहां वे सभापति का कमान संभालेंगे। बता दें कि राज्यसभा का सभापति उप-राष्ट्रपति होता है। आज उनका राज्यसभा में सभापति के तौर पर पहला दिन होगा।

उप-राष्ट्रपति पद का चुनाव वेंकैया नायडू ने एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा और विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था।

विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्‍ण गांधी को वेंकैया नायडू ने 272 वोटों से हराया था। इस चुनाव में वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें