logo-image

जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने पर बोलीं पूर्व सीएम महबूबा, यहां डराने-धमकाने की नीति नहीं चलेगी

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य में हालात को सामान्य करने के लिये डराने-धमकाने की नीति काम नहीं कर सकती है।

Updated on: 19 Jun 2018, 08:27 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन यहां के विकास और हालात को सामान्य करने के लिये किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में हालात को सामान्य करने के लिये डराने-धमकाने की नीति काम नहीं कर सकती है।

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार खतरे में आ गई है। बीजेपी ने मुफ्ती सरकार से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है। 

बीजेपी के इस फैसले का ऐलान करते हुए पार्टी महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी राम माधव ने कहा कि वहां के हालात खराब हुए हैं और राज्य सरकार का मुख्य नेतृत्व असफल रहा है। 

ये फैसला लेने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से जम्मू-कश्मीर के मसले पर चर्चा की थी। 

शाह-डोभाल की मुलाकात पार्टी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर कैबिनेट में शामिल बीजेपी के मंत्रियों के बीच होने वाली बैठक से ठीक पहले हुई। जिसके बाद बीजेपी ने ये फैसला लिया है।

पार्टी के महासचिव और राज्य प्रभारी राम माधव ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया कि उन्होंने बीजेपी के मंत्रियों को काम नहीं करने दिया। साथ ही जम्मू और लद्दाख के क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई। 

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पीडीपी की सलाह को मानते हुए रमज़ान के दौरान सीज़फायर का ऐलान किया लेकिन राज्य सरकार ने उसका कोई लाभ नहीं उठाया स्थिति को सामान्य करने में। ऐसे में इस गठबंधन को जारी रखना संभव नहीं था। 

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के भी इस मीटिंग में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

Live अपडेट्स: 

# किसी का न समर्थन करेंगे और न ही सरकार बनाएंगे: महबूबा

# बीजेपी से गठबंधन सत्ता के लिए नहीं यहां के लोगों के लिए किया था: महबूबा

# गठबंधन की वजह से पीडीपी कार्यकर्ताओं को बहुत तकलीफ हुई: महबूबा

# मैंने शांति के लिए पाकिस्तान से बात करने की वकालत की: महबूबा

# यहां सख्त नीति नहीं चलेगी: महबूबा

# हमने अपने तरफ से गठबंधन बचाए रखने की पूरी कोशिश की: महबूबा

# जम्मू-कश्मीर में डराने-धमकाने वाली नीति नहीं चलेगी: महबूबा

# जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद महबूबा मुफ्ती थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। महबूबा दे चुकी हैं इस्तीफा

# पीडीपी प्रवक्ता ने कहा- गठबंधन तो टूटना ही था

# महबूबा मुफ्ती थोड़ी देर में राज्यपाल को सौंपेगी इस्तीफा

# अगर राष्ट्रपति शासन भी लग जाता है तो वहां पर हमारी आतंकवाद से लड़ाई जारी रहेगी: राम माधव

# हमने जनमत का सम्मान करते हुए पीडीपी के साथ गठबंधन किया था: राम माधव

# ये गठबंधन न करते तो अच्छा होता, या फिर होते ही खत्म कर देते: शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी सांसद

# ये एक बेमेल का गठबंधन था। बीजेपी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है: सीताराम येचुरी, सीपीएम

# शिवसेना ने कहा, ये एक राष्ट्र विरोधी और अप्राकृतिक गठबंधन था। पार्टी प्रमुख ने कहा था कि गठबंधन नहीं चलेगा। अगर वो इसे बरकरार रखते तो 2019 के चुनाव में उन्हें जवाब देना होता: संजय राउत, शिवसेना

# राज्य में सुरक्षा के हालात खराब,  राज्य के दो भागों की अनदेखी की गई: राम माधव

# जम्मू और लद्दाख के विकास की अनदेखी की गई, केंद्र ने राज्य के विकास के लिये 80 हज़ार करोड़ रुपये का पैकैज दिया था: राम माधव

# पीडीपी ने हमारे मंत्रियों को काम करने नहीं दिया: राम माधव

# रमज़ान सीज़फायर का भी सम्मान नहीं किया गया और राज्य में ये फैसला मुफ्ती के आग्रह पर लिया गया था: राम माधव 

# घाटी में खराब हालात के लिये महबूबा मुफ्ती जिम्मेदार: राम माधव 

# हमने शांति के लिये गठबंधन किया था: राम माधव

# केंद्र सरकार हमेशा तत्पर रहे घाटी के विकास के लिये, दुर्भाग्य से हम भी इस सरकार में थे लेकिन मुख्य नेतृत्व असफल रही है: राम माधव

# सरकार घटी के विकास के लिये केंद्र सरकार ने कई योजनाएं दी हैं: राम माधव

# घाटी में एक मूर्धन्य पत्रकार की हत्या हो जाती है लोकतंत्र खतरे में आ गया है: राम माधव 

# जिस तरह से घाटी में आतंकवाद बढ़ा है ये खतरनाक है: राम माधव 

# आज शाम तक इस्तीफा दे सकती हैं सीएम महबूबा मुफ्ती

# दोनों दल 2019 के आम चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे

# बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन आग चलना संभव नहीं है: राम माधव 

# सबसे बात करके ये फैसला लिया गया है: राम माधव 

माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से सीजफायर रोकने के बाद सत्ताधारी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता नाराज हैं। ऐसा हो सकता है कि इस मसले पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।