logo-image

भीमा-कोरेगांव हिंसा Live: महाराष्ट्र बंद को दलित संगठनों ने लिया वापस

पुणे के भीमा-कोरेगांव में एक जनवरी को हुई हिंसा और एक युवक की मौत के खिलाफ आज दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद बुलाया है। राज्य के कई इलाकों में सुबह से ही आवाजाही कम देखी गई।

Updated on: 03 Jan 2018, 04:57 PM

highlights

  • पुणे के भीमा-कोरेगांव में एक जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ आज दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद बुलाया
  • चेंबूर में स्कूल बसों में तोड़फोड़, सभी दुकानें बंद, टैक्सी सेवा रुकी

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में कुछ दलित पार्टियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान बुधवार को हिंसा की छिटपुट घटनाएं, संड़क और रेल की नाकाबंदी, पथराव, जुलूस और विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान राज्य सरकार ने बंद के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

हालांकि अब दलित संगठनों ने अपने बुलाए महाराष्ट्र बंद को अब वापस ले लिया है। 

भीमा-कोरेगांव हिंसा के खिलाफ विपक्ष ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। हिंसा के खिलाफ गूंज संसद में भी आज सुनाई दी।

कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने कहा कि हिंसा के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ है।

महाराष्ट्र के पालघर के ठाणे और विरार स्टेशनों पर रेल सेवा रोकने की कोशिश में दलित कार्यकर्ताओं के समूह नारेबाजी करते और झंडे लहराते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद गए, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया।

दहिसर चेकपोस्ट पर भीड़ उमड़ी और नाकाबंदी कर दी, जिससें गाड़ियों की आवाजाही प्रभावति हुई। मुंबई में जोगेश्वरी, पवई और अंधेरी ईस्ट के हिस्सों में वाहनों पर पथराव हुआ।

राज्य में ऐहतियातन कई निजी स्कूल बंद कर दिये गए हैं। स्कूल बस एसोसिएशन ने भी बुधवार को सुरक्षा कारणों से बंद रखने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि एक जनवरी को पुणे के कोरगांव-भीमा में दलितों द्वारा आयोजित समारोह के दौरान कुछ दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने उनपर हमला किया था। हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी।

भारिप बहुजन महासंघ के नेता और भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने हिंसा रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आज महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।

LIVE UPDATES-

दलित संगठनों ने अपने बुलाए महाराष्ट्र बंद को वापस लिया

# अब तक 150 प्रदर्शनकारियों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया।

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कई जगहों पर जाम। देवीपड़ा, ठाकुर कॉलेक्स, आकुर्ली रोड, मलाड, गोरेगांव, खेरवाड़ी और बान्द्रा में जाम की स्थिति।

# दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के बाहर आइसा का प्रदर्शन।

वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे खाली करवाया गया।

# मुंबई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन

महाराष्ट्र में प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में महाराष्ट्र सदन की सुरक्षा बढ़ाई गई

दहिसर चेक नाका पर भीड़ उग्र, मीडिया कर्मियो से हाथापाई की नौबत

मुंबई में भारी प्रदर्शन, असल्फा और घाटकोपर के बीच मेट्रो ठप

रामविलास पासवान ने कहा, महाराष्ट्र में जो घटनाएं हुई उससे शर्मिंदा हूं, आज का दलित झुकने को तैयार नहीं।

# भीमा-कोरेगांव हिंसा के खिलाफ नागपुर में प्रदर्शन।

तटीय कोंकण क्षेत्र और बीड, लातूर, सोलापुर, जलगांव, धुले, अहमदनगर, नासिक और पालघर जैसे दलित बहुल इलाके लगभग पूरी तरह से बंद रहे।

# ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जुटे प्रदर्शनकारी, लगा जाम

# कर्नाटक-महाराष्ट्र इंटर स्टेट बस सेवा अस्थायी तौर पर रोकी गई।

गोंवडी, मानखुर्द, मुलुंड, कुर्ला, घाटकोपर, विक्रोळी, कांजूरमार्ग, कांदीवली पूर्व, मालाड पूर्व, दहिसर इलाकों में स्कूल बंद।

# बुलढाणा में कई जगह बसों में तोड़-फोड़, यातायात ठप। 

# महाराष्ट्र में हुई हिंसा को लेकर सीपीआई नेता डी राजा ने राज्यसभा में दिया नोटिस 

जन अधिकार पार्टी (जेएपी) नेता और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव।

# भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नियम-56 के तहत लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव।

# औरंगाबाद में इंटरनेट सेवा रोकी गई, बस सेवा भी बुरी तरह प्रभावित।

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव।

# ठाणे में कई स्कूल बंद, प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया फैसला।

# बारामती और सतारा में अगले आदेश तक बस सेवा रोकी गई।

विरार रेलवे स्टेशन पर एक लोकल को रोका गया, RPF और जीआरपी ट्रैक खाली करवाने में जुटी।

# मुंबई पुलिस ने निवासियों से कहा, अफवाहों पर ध्यान न दें, आम दिनों की तरह काम करें ।

# मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन ने आज सेवा रोकी ।

# रेल मंत्रालय के पीआरओ ने कहा, ठाणे में पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने रेल रोकने की कोशिश की। लेकिन तुरंत प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया।

# मुंबई: घाटकोपर के रामाबाई कॉलोनी और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात।

चेंबूर में स्कूल बसों में तोड़फोड़, सभी दुकानें बंद, टैक्सी सेवा रुकी।

# ठाणे में स्टेशन पर दलित समुदाय के लोगों का प्रदर्शन, ट्रेनें रोकी।

# ठाणे में 4 जनवरी की आधी रात तक धारा 144 लागू।

# हम मुंबई में स्कूल बस नहीं चला रहे हैं, हम छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं: स्कूल बस ऑनर एसोसिएशन।

# महाराष्ट्र बंद की वजह से चेंबूर में कम दिखी आवाजाही।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

समारोह का आयोजन पेशवा बाजीराव द्वितीय और ईस्ट इंडिया कंपनी की दलित बहुल एक छोटी-सी फौज के बीच हुए आंग्ल-मराठा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर किया गया था।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में हिंसा के बाद जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज

इसी मौके पर सनसवाडी गांव में अंग्रेजों द्वारा निर्मित विजय स्तंभ के चारों ओर कई लाख दलित एकत्र हुए थे, जहां कथित तौर पर 'भगवा झंडाधारी कुछ दक्षिणपंथी समूहों' के लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी।

दोनों पक्षों के बीच टकराव के दौरान बस, पुलिस वैन और निजी वाहन समेत 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। एक युवक की मौत हो गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार कोरगांव-भीमा में भड़की हिंसा के मामले में उच्च न्यायालय के एक कार्यरत न्यायाधीश द्वारा न्यायिक और सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा पर RSS ने कहा- कुछ ताकतें समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है