logo-image

Live: पीएम मोदी भरुच से थोड़ी देर में अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी ने इस दौरे पर रविवार को उत्तरी गुजरात में स्थित वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।

Updated on: 08 Oct 2017, 02:40 PM

highlights

  • वडनगर में बीता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन
  • मोदी के स्वागत के लिए वडनगर को विशेष रूप से सजाया गया
  • इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव, दो दिनों के गुजरात दौरे हैं मोदी

नई दिल्ली:

अपने दो दिन के गुजरात दौरे के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जन्मभूमि वडनगर में हैं। उनके स्वागत के लिए जबर्दस्त तैयारियां की गई हैं। पूरे वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। 

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री अपने पैतृक गांव पहुंचे। वडनगर गुजरात के मेहसाणा जिले में आता है।  इसी साल होने वाले गुजरात के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है।

पीएम मोदी ने इस दौरे पर रविवार को उत्तरी गुजरात में स्थित वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। 

Live Updates

# पीएम मोदी थोड़ी ही देर में भरुच से वीडियो लिंक के ज़रिए अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

# स्वास्थ्य की गारंटी डॉक्टर के आधार पर नहीं बल्कि गांरटी स्वच्छता पर आधारित है : पीएम

# गुजरात आज खुले में शौच से मुक्त राज्य बन गया है: पीएम

# जब अटल जी की सरकार थी, तब हेल्थ पॉलिसी बनी थी। इसके बाद 10 साल ऐसी सरकार आई जिसको विकास से नफरत थीः पीएम

# इंद्रधनुष कार्यक्रम के जरिए टीकाकरण के इस जन आंदोलन में आप भी अपना योगदान दें: पीएम

# जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए उन्हें खोज कर टीका दिया जाएगा: पीएम

# टीकाकरण को हमारी सरकार जन आंदोलन के रूप में चला रही है: पीएम

# मैं देश का आह्वान करता हूं कि इंद्रधनुष कार्यक्रम को अपना बनाएंः पीएम

# ह्वेन सांग के मुताबिक वडनगर को पहले आनंदपुर के नाम से जाना जाता था: पीएम

# ह्वेन सांग ने लिखा था कि वडनगर में बौद्ध भिक्षुओं की शिक्षा-दीक्षा हुई थी: पीएम

# पुरातत्व विभाग का कहना है कि वडनगर ऐसा नगर है जो 2500 वर्षों से हमेशा जीवित रहा हैः पीएम

# चीन के राष्ट्रपति ने बताया कि ह्वेनसांग मेरे गांव वडनगर से चीन जाकर उनके गांव में रुके थेः पीएम

# वडनगर का ऐतिहासिक महत्व, चीनी यात्री ह्वेन सांग यहां लंबे समय तक रुका था: पीएम

# यहां से नई उर्जा लेकर जा रहा हूं, मैं अब देश के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा: पीएम

# वडनगर में पला बढ़ा, आज बचपन की यादें ताजा हो गईं: पीएम

# आज मैं जो कुछ भी हूं, इसी मिट्टी के संस्कारों के कारण हूं। मैं इसी मिट्टी में खेला हूंः पीएम

# अपनों के बीच जब सम्मान होता है तो अनुभूति अलग होती है: पीएम

# भरुच में नर्मदा नदी पर बैराज का शिलान्यास करेंगे

# पीएम मोदी ने वडनगर में मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, 600 करोड़ के लागत से बना है हॉस्पीटल

# पीएम मोदी ने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना

# प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूल पहुंचकर शीश नवाया और मिट्टी का टीका लगाया।

# मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार वडनगर के दौरे पर हैं। वह वडनगर में करीब छह किलोमीटर तक रोड शो करेंगे।

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने शहर वडनगर में रोड शो कर रहे हैं।

# पीएम मोदी वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

# प्रधानमंत्री का वडनगर में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। 

# वडनगर रेलवे स्टेशन अब एक टूरिस्ट आकर्षण बन गया है और मोदी की जिंदगी से जुड़ी हर बात को यहां रक गाथा के रूप में बताने की कोशिश है।

# पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, पीएम अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंचे।

# गुजरात: पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में उनकी यात्रा से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

# मोदी इस दौरे के दौरान रविवार को उत्तरी गुजरात में स्थित वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

मोदी ने इस यात्रा को लेकर अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। मोदी ने लिखा, 'मेरे गृहनगर वडनगर की यात्रा को लेकर मैं उत्साहित हूं। इस यात्रा से मेरे बचपन की कई यादें ताजा होंगी।'

मोदी इस दौरे के दौरान रविवार को उत्तरी गुजरात में स्थित वडनगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से बने सिविल अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। 

साथ ही वह वडनगर रेलवे स्टेशन के नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। यह वडनगर रेलवे स्टेशन ही था जहां पीएम मोदी कभी चाय बेचते थे। मोदी के दौरे को देखते हुए इस स्टेशन को भी सजाया गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम ने दिया JAM का फॉर्मूला, कहा-देश में नहीं होगा 'डिजिटल डिवाइड'

मोदी उत्तरी गुजरात में ही अरावली जिले के शामलाजी के पास 1,200 करोड़ रुपये के लागत वाली देवी नी मोरी अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसर की आधारशिला भी रखेंगे।

मोदी नर्मदा नदी पर 3,000 करोड़ रुपये की बैराज परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वडोदरा से दिल्ली रवाना होने से पहले वह गुजरात में भरुच के पास दाहेज-घोघा रो-रो नौका सेवा की आधारशिला भी रखेंगे।

यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्र के नोबेल के दावेदारों में शामिल आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन