logo-image

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू, 16 मार्च को यूपी, उत्तराखंड के सीएम पद पर होगा फैसला

शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक भी होनी है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम पद पर कोई फैसला हो सकता है।

Updated on: 13 Mar 2017, 07:06 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए। ली मैरिडियन होटल से बीजेपी ऑफिस पीएम मोदी चलकर पहुंचे जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

हालांकि यह रोड शो छोटा ही था और उसके बाद पीएम मोदी ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें परिणाम के बाद और विनम्र बनने की सलाह दी। हालांकि कार्यक्रम के बाद बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में यूपी और उत्तराखंड में सीएम पद के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई। बीजेपी दोनों राज्यों के सीएम पर 16 मार्च को फैसला लेगी। 

LIVE UPDATE

# बीजेपी होली के बाद 16 मार्च को यूपी और उत्तराखंड में सीएम पद का कर सकती है ऐलान

#बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

# हम हर अवसर पर न्यू इंडिया बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे: पीएम मोदी

# सरकार बनती है बहुमत से लेकिन चलती है सर्वमत से: पीएम मोदी

# मैं एक ऐसा प्रधानमंत्री हूं जिससे पूछा जाता है इतना काम क्यों करते हो, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है: पीएम मोदी

# हमसे गलती हो सकती है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे: पीएम मोदी

# पांचों राज्य के मतदाताओं का अभिनंदर करता हू्ं, उन्हें मैं विश्वास दिलाता हूं कि आशाओं को पूरी करने में कोई कमी नहीं रखेंगे: पीएम मोदी

# 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे, हर सरकार के काम को हम स्वीकार करते हैं: पीएम मोदी

# हम देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं जिसके लिए हम संकल्पित हैं: पीएम मोदी

# जनादेश पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है: पीएम मोदी

# इस शानदार जीत में बीजेपी का हर कार्यकर्ता यश का भागी है: पीएम मोदी

# गरीब अवसर चाहता है तो उसके लिए हम मेहनत करेंगे: पीएम मोदी

# भारतीय जनता पार्टी में लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है: पीएम मोदी

# जब देश के गरीबों में बोझ उठाने की क्षमता आ जाएगी तो मध्यम वर्ग का भार कम हो जाएगा: पीएम मोदी

# मध्यम वर्ग के बोझ को कम करना बेहद जरूरी है: पीएम मोदी

# इस देश की सबसे बड़ी ताकत यहां के गरीब लोग हैं: पीएम मोदी

# गरीबों को जितना अवसर मिलेगा देश उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा: पीएम मोदी

# ये जीत हमें और विनम्र बनने की जिम्मेदारी देता है: पीएम मोदी

# ये चुनाव परिणाम न्यू इंडिया की नींव है: पीएम मोदी

# इन चुनाव परिणामों को मैं एक नए भारत के उदय के रूप में देख रहा हूं। ये नौजवानों के सपनों का न्यू इंडिया है: पीएम मोदी

# बीजेपी के अकल्पनीय जीत पर चिंतन कर चुनावी पंडित: पीएम मोदी

# चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है। लोकतंत्र के प्रति लोगों में विश्वास जगाने के लिए चुनाव होता है: पीएम मोदी

# पीएम मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी, हर त्योहार आगे बढ़ने का संदेश देता है: पीएम मोदी

# विधानसभा चुनाव की ये सफलता साल 2014 में मिली सफलता से भी दो कदम आगे है: अमित शाह

# बीजेपी की ये सफलता यहीं नही रूकेगी, बीजेपी हिमाचल से लेकर गुजरात तक फिस से जीत दर्ज करेगी: अमित शाह

#देश के 16 हजार गांवों में बिजली पहुंचाना नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धि: अमित शाह

# नोटबंदी के फैसले से देश के गरीब लोगों ने पीएम मोदी को अपने साथ पाया: अमित शाह

# पीएम मोदी की इस सफलता को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा: अमित शाह

# मंच पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का किया स्वागत

# देश में नरेंद्र मोदी अबतक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। लोगों ने उनके काम पर मुहर लगाई है: अमित शाह

#कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, हाथजोड़कर पीएम मोदी ने किया अभिनंदन

#बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने पं दीन दयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

#पीएम मोदी पैदलचलकर  ली मैरिडियन होटल से बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल

#बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी  कार्यालय पहुंचे

# गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे पार्टी  कार्यालय

# पीएम मोदी  जल्द पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय, कार्यकर्ताओं में उत्साह

# शिवराज सिंह चौहान और वसुन्धरा राजे पार्टी दफ्तर पहुंचे

#अशोका रोड पर बीजेपी समर्थकों की भीड़ जुटी, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक भी होनी है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम पद पर कोई फैसला हो सकता है। साथ ही मणिपुर और गोवा की राजनीतिक परिस्थिति पर भी चर्चा हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में सीएम पद के लिए केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ, मनोज सिन्हा और दिनेश शर्मा के नाम की चर्चा हो रही है। राजनाथ सिंह के नाम पर भी चर्चा मुमकिन है।

इससे पहले यह बैठक शनिवार को होनी थी, लेकिन बाद में पार्टी ने पांच राज्यों के नतीजे आने के बाद इस बैठक को आयोजित करने का फैसला किया। दिल्ली में रविवार को होनी वाली इस बैठक में पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा और उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी।

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधायक दल का नेतृत्व कौन करेगा।