logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, सेना ने इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन शुरू

शुक्रवार को पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद आज भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

Updated on: 22 Sep 2018, 09:08 AM

नई दिल्ली:

शुक्रवार को पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद आज भी जम्मू-कश्मीर  (jammu and kashmir) के पुलवामा जिले में कुछ आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। आतंकियों के इलाके में छुपे होने की खबर के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों (jawan) ने मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादियों (terrorits) को मार गिराया. गुरुवार देर रात जहां सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था, वहीं आज शुक्रवार को 3 आतंकवादी सुरक्षाबल के हाथों मारे गए.

और पढ़ें: शोपियां में 4 अगवा पुलिस कर्मियों की मिली लाश, बांदीपुरा में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

शुक्रवार को उत्तर कश्मीर में सुमला इलाके के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार को उस इलाके की घेराबंदी की थी और तलाश अभियान शुरू किया. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ हुई थी.

और पढ़ें: बांदीपोरा में 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतारा

बता दें कि आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. गुरुवार को चारों को कापरान और बाटगुंड गांवों से अगवा किया गया था. दोनों गांव सेब के घने बगीचे से चारों ओर से घिरे हुए हैं. मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान फिरदौस अहमद कुचई, निसार अहमद धाबी और कुलदीप सिंह के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पुलिस बल सकते में है.