logo-image

जयराम ठाकुर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने 14वें सीएम, पीएम भी मौजूद

हिमाचल के इतिहास में पहला मौका होगा कि मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

Updated on: 27 Dec 2017, 01:53 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश में चुनावी उठा पटक के बाद विजेता बनकर उभरे जयराम ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयराम ठाकुर ने प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया। 

शपथ ग्रहण के इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। 

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की सरकार के गठन समारोह के समय मौजूद रहेंगे। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी हरियाणा, उत्‍तर-प्रदेश, उत्‍तराखंड और गुजरात में भी मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के विश्वासपात्रों में से एक ठाकुर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

आपको बता दे बीजेपी ने नव निर्वाचित विधायकों ने पांच बार के विधायक जयराम ठाकुर को अपना नेता चुना। वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बाद में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले और राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।

LIVE UPDATES:

# राजीव सैजल ने ली मंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बनें है विधायक।

# गोविंद सिंह ने संस्कृत में मंत्री पद की शपथ ली, तीसरी बार बनें है विधायक।

# विक्रम सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ।

# वीरेंद्र कंवर ने ली मंत्री पद की शपथ, युवा चेहरे के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल।

# विपिन सिंह परमार ने ली मंत्री पद की शपथ, संघ से रहा है लंबा जुड़ाव, से सक्रिय राजनीति में आए

# रामलाल मार्कंडेय ने ली मंत्री पद की शपथ, तीसरी बार बनें है विधायक।

# सरवीण चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ, पहले भी रह चुकी हैं मंत्री, चौथी बार बनी है विधायक।

# अनिल शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ, चौथी बार बनें है विधायक।

# महेंद्र सिंह ठाकुर, किशन कपूर और सुरेश भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली।

# जयराम ठाकुर ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने 13वें सीएम, पीएम भी मौजूद

# केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण सामारोह में शिमला पहुंचे।

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये शिमला पहुंचे

सुरेश भारद्वाज, महेंद्र सिंह ठाकुर समेत 11 मंत्री शपथ लेने के लिए रिज मैदान में पहुंचे।

# प्रधानमंत्री मोदी चंडीगढ़ पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

# शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़।

# इस चुनाव में आम आदमी की जीत हुई है- साधना ठाकुर (जयराम ठाकुर की पत्नी)

# आज अगर पिताजी साथ होते तो बहुत खुशी होती, एक साल पहले ही वो हमें छोड़कर चले गए। माताजी अस्वस्थ हैं, पर उनका उनका आशीर्वाद मेरे साथ है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है- जयराम ठाकुर।

# जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेेने पहुंचे, कहा- लोगों ने विश्वास दिखाया है उसे नहीं टूटने दूंगा।

 

इस भव्य समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और रिज, अन्नाडेल हेलीपैड तथा जुब्बार-हट्टी हवाई अड्डा एसपीजी के सुरक्षा घेरा में है।

बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को हराकर सत्ता हासिल की है। भाजपा ने 68 सदस्यीय विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत के करीब 44 सीटें हासिल की है। कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है। 

और पढ़ें: पाक में जाधव की पत्नी की चूड़ियां और बिंदी उतरवाना बेइज्जती: भारत