logo-image

LIVE: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, योगी सरकार की कड़ी परीक्षा

बुधवार उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7.30 से शुरु हुई है।

Updated on: 22 Nov 2017, 02:20 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों के पहले चरण का चुनाव के लिए वोटिंग शुरु हो गई है। यूपी के निकाय चुनावों के लिए तीन चरण में वोटिंग होनी है। जबकि वोटों की गिनती 1 दिसंबर को की जाएगी। 

तीन चरणों में होने वाले इन चुनावों को बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की सरकार के लिये बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 

हालांकि इस चुनाव का योगी सरकार पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन इससे राज्य के राजनीतिक भविष्य के रुख का पता चल सकता है। साथ ही 1 दिसंबर को इसके चुनाव परिणाम को घोषणा होनी है ऐसे में इसका असर गुजरात में बीजेपी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी।  

पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 24 ज़िलों के 5 नगर निगमों के मेयर, 71 नगर पालिका परिषद् और 154 नगर पंचायत के चुनाव के लिये वोट डाले जा रहे हैं। 

आज पहले चरण के लिए राज्य के गोरखपुर और अयोध्या में वोट डाले जा रहे हैं। 

2012 में हुए स्थानीय चुनावों में 13 नगर निगमों में से बीजेपी ने 11 पर जीत दर्ज की थी। 

Live Updates: 

उन्नाव में दोपहर 2 बजे तक 48 प्रतिशत वोट पड़े

निकाय चुनाव को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान, कहा- लोग भय मुक्त होकर कर रहे मतदान

कानपुर में दोपहर 1 बजे तक 31.81% प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां वार्ड 93 निरंकारी चौराहा मतदान केंद्र के पास वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जिसके बाद पुलिस को लाठी का प्रयोग करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया।

ग़ाज़ीपुर में दोपहर 1 बजे तक 27% मतदान हुआ 

गोरखपुर नगर पंचायतों में 12.30 तक 22.5% मतदान

कासगंज जिले में 11.30 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान हुआ

गोण्डा जिले में 12 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ

# कानपुर के रामबगिया वार्ड में ईवीएम ठीक होने के बाद दोबारा मतदान शुरू

आदर्श मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल अमेठी पर दो पुलिस कर्मियों की अनुशासनहीनता पर सीओ ने की कार्यवाही, एक घण्टे से पुलिसकर्मी बूथ से थे गायब

उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टंडन का भी वोटर लिस्ट से नाम गायब

गोरखपुर में 10 बजे तक 7.7 प्रतिशत मतदान संपन्न 

आज़मगढ़ और गोण्डा में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ

आगरा में 9. 30 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान

कानपुर: ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के बाद मनी राम बागिया वार्ड नंबर 104 के तीनों बूथों में वोटिंग दोबारा शुरू

# मेरठ में सुबह 9 बजे तक मात्र 3 फीसदी मतदान हुआ

# आगरा के गौतम नगर बूथ संख्या 669 पर वोटरों ने हंगामा किया, उन्होंने आरोप लगाया कि मशीन में बटन दबाने पर दूसरी जगह जा रहे हैं वोट। हंगामे के बाद पुलिस फोर्स पहुंची और मशीनों को आपने कब्ज़े में लिया। इसके बाद मतदान सामान्य तरीके से शुरू हो पाया।  

कानपुर के वार्ड नंबर 109 के बूथ नंबर 1704 पर पिछले 1 घंटे से ईवीएम खराब, दो बार बदलने पर भी नहीं शुरू हो पाई वोटिंग, अब तक सिर्फ एक वोट ही पड़ा

आगरा के कमला नगर में सरस्वती विद्या मंदिर में बूथ संख्या 963 में EVM खराब होने के कारण मतदान रुका। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थानीय निकाय चुनाव के लिये वोट डाला 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में वोट डालने के लिये पहुंचे

वोटिंग के लिये मतदाताओं का पोलिंग बूथ पर आना शुरू

निकाय चुनाव के लिये वोटिंग शुरु 

बता दें कि तीन चरणों में यह मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी जिसमें पहला चरण 22 तारीख, दूसरा 26 तारीख और तीसरा 29 तारीख को होगा। इन तीनों चरणों के रिजल्ट 1 दिसंबर को आएंगे।

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी इन चुनावों में पूरी तरह से अपनी जमीन वापस पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं लोकसभा और विधानसभा में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) स्थानीय चुनाव में अपना रुतबा बरकरार रखना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का मानुषी छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें