logo-image

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

सेना को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Updated on: 23 May 2017, 09:33 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है
  • इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है

 

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अंधेरा होने के कारण इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले नौशेरा में भारतीय सेना ने सीमा पार पाकिस्तानी रेंजर्स के कई बंकरों को धवस्त कर दिया है। बंकरों के धवस्त होने का वीडियो सेना ने जारी किया है।

इसे भी पढ़ेंः सेना को जेटली का समर्थन, कश्मीर में शांति के लिए जरूरी थी LoC पार की गई कार्रवाई

भारतीय सेना के इस वीडियो जारी होने के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

इसे भी पढ़ेंः मेजर गोगोई का खुलासा, 'जरूरी था पत्थरबाज को गाड़ी से बांधना वरना कई लोग मारे जाते'