logo-image

आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग पर आज राज्यव्यापी बंद, सुबह से सड़कों पर प्रदर्शनकारी

विपक्षी पार्टियां युवाजन श्रमिक राइथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस), जनसेना, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां भी सोमवार के बंद को पूरा समर्थन दे रही हैं।

Updated on: 16 Apr 2018, 03:07 PM

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर सोमवार को आंध्र प्रदेश प्रत्येक होड़ा साधना समिति ने एक दिन का राज्यव्यापी बंद बुलाया है।

सोमवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग हिेस्सों में बंद को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।

विपक्षी पार्टियां युवाजन श्रमिक राइथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस), जनसेना, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां भी सोमवार के बंद को पूरा समर्थन दे रही हैं।

हालांकि राज्य में सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जो कि विशेष दर्जे की मांग को लेकर काफी दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रही थी, उसने इसका विरोध किया है और प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया है।

LIVE अपडेट्स:

तिरुपति में आरटीसी बस स्टैंड के पास प्रदर्शनकारियों ने एक मोटरसाइकिल में लगाई आग।

अनंतपुर में सुबह से ही बंद के लिए जुटे प्रदर्शनकारी।

विशाखापट्टनम में कोलकाता और चेन्नई को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर लेफ्ट पार्टियां प्रदर्शन।

बंद के कारण कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के बस भी सोमवार को आंध्र प्रदेश की सीमा तक ही चलेगी।

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की सूची