logo-image

बीजेपी एक संगठन की आवाज लेकिन कांग्रेस देश की आवाज: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने समापन भाषण के दौरान एक तरफ जहां मोदी सरकार को घेरा वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय और चुनाव के लिए पार्टी का रोड मैप भी लोगों के सामने रखा।

Updated on: 18 Mar 2018, 05:17 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के दो दिनों का महाधिवेशन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के समापन भाषण के साथ ही खत्म हो गया। राहुल गांधी ने अपने समापन भाषण के दौरान एक तरफ जहां मोदी सरकार को घेरा वहीं दूसरी तरफ आने वाले समय और चुनाव के लिए पार्टी का रोड मैप भी लोगों के सामने रखा।

राहुल गांधी ने रविवार को महाधिवेशन के समापन भाषण में पीएम मोदी को किसानों और युवाओं की बेरोजगारी के  मुद्दे पर आड़े हाथों लिया।

महाधिवेशन के अंतिम में राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में नफ़रत फैलाया जा रहा है, कांग्रेस लोगों को प्यार से जोड़ने का काम करेगी। कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी विचारधारा के लोगों को एक साथ प्यार से चला सकती है।

अपने समापन भाषण में राहुल गांधी ने पार्टी में बदलाव के भी सख्त संदेश दिए। उन्होंने कहा उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच की दीवार को तोड़नी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अब किसी पैराशूट से आए नेता को नहीं बल्कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिकट में तरजीह दी जाएगी।

राहुल गांधी ने साफ लहजे में कहा, उनके इस फैसले से पार्टी के कुछ नेताओं को दिक्कत हो सकती है लेकिन बदलाव के लिए यह जरूरी है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं।

राहुल ने इसके साथ ही साल 2019 में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस के विजन को भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा, देश के लोगों को सिर्फ कांग्रेस पार्टी रोजगार दे सकती है। इसके साथ ही किसानों का आश्वासन देते हुए कहा कि यूपीए सरकार हमेशा किसानों के हक में खड़ी रहेगी और उनकी मदद करेगी।

पढ़िए राहुल गांधी ने अपने भाषण में और क्या कहा ?

Live Updates

# झगड़ा करना है लेकिन चुनाव के बाद, अभी थोड़े झटके लगेंगे, कांग्रेस पार्टी दिखाएगी कैसे चुनाव लड़ा और जीता जाता है: राहुल गांधी

# मोदी जी सोचते हैं कि वो भगवान के अवतार हैं इसलिए उनसे गलती नहीं होती: राहुल गांधी

# गब्बर सिंह टैक्स ने लाखों लोगों को बेरोजगार है: राहुल गांधी

# नोटबंदी कर मोदी जी बड़ी गलती कि लेकिन वो कभी नहीं मानते कि उन्होंने गलती की है। अगर कांग्रेस होती तो हम गलती को स्वीकार करते और उसमें सुधार करते: राहुल गांधी

# कांग्रेस पार्टी को बिना डरे लड़ना हैं । यह संगठन गांधी जी और शेरों का है। सच्चाई के लिए लड़ेंगे लेकिन हिंसा नहीं फैलाएंगे: राहुल गांधी

# मोदी जी के चेहरे में बदलाव नजर आ रहा है, अब सूट गायब हो गया और सोच रहे हैं शायद गुजरात में निकल गए लेकिन 2019 में नहीं निकल पाएंगे, फंस जाएंगे: राहुल गांधी

# मीडिया चाहे हमारे बारे में जितना बुरा लिखे लेकिन सरकार आने के बाद हम उनकी रक्षा करेंगे, जब आरएसएस उनपर हिंसा करेगी तो हम उस बचाएंगे: राहुल गांधी

# कांग्रेस और आरएसएस में एक फर्क हैं, हम देश के संविधान का सम्मान करते हैं और वो सिर्फ एक चीज चाहते हैं आरएसएस, वो चाहते हैं सबकुछ आरएसएस के नीचे काम करें: राहुल गांधी

# पहली बार देखा सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता की तरफ दौड़ रहे हैं। यह आरएसएस के संगठन का काम है: राहुल गांधी

# व्यापम जैसे घोटाले पूरे देश में हो रहे हैं, शिक्षा सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं यह हर जाति और वर्ग के लोगों के लिए है: राहुल गांधी

# किसान ने इस देश को बनाया है, हमारी सरकार बनी तो हम आपकी रक्षा करेंगे, जैसे 70 हजार करोड़ का लोन माफ किया था वैसे ही आगे भी मदद करेंगे: राहुल गांधी

#स्किल्स, प्रतिभा या उर्जा की देश में कोई कमी नहीं है। लेकिन जिसके पास उर्जा और स्किल है उसके पास बैंक लोन नहीं है: राहुल गांधी

# आज दुनिया में दो विजन है एक अमेरिका और दूसरा चीन का, लेकिन मैं चाहता हूं 10 साल बाद तीसरा विजन भारत का हो ताकि विश्व मान ये तीसरा विजन सबसे बेहतरीन है: राहुल गांधी

# कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की भी यहां जगह है और जो देेश में युवा हैं उनकी भी यहां जगह है: राहुल गांधी

# इस देश को प्रतिभावान लड़के और लड़कियों की इस देश को जरूरत है: राहुल गांधी

# मैंने आज यह मंच खाली रखा है ताकि यहां देश के युवा आएं और मिलकर इस देश को बदलें: राहुल गांधी

# 4 साल पहले देश के युवाओं ने सोचा मोदी जी को पीएम बनाउंगा और मिलकर हिन्दुस्तान को बदलने का काम करूंगा, पता चला मोदी जी के गाड़ी को धकेला और गाड़ी स्टार्ट हुई और युवा देखते रहे गए, एक तरफ नीरव मोदी और दूसरी तरफ ललित मोदी बैठकर निकल गए: राहुल गांधी

# गुजरात में मोदी जी सी प्लन में उड़ते हुए दिखाई दिए थे। जिस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शक्ति दे दी उस दिन मोदी जी पनडुब्बी में दिखेंगे: राहुल गांधी

# कांग्रेस में पीछे जो बैठे कार्यकर्ता हैं उनमें और नताओं के बीच दिवार है, मेरा पहला काम उस दिवार को तोड़ने को होगा वो भी गुस्से से नहीं बल्कि प्यार से तोड़ेंगे: राहुल गांधी

# कांग्रेस को बदलना पड़ेगा, जो सबसे पिछली पंक्ति में बैठा कार्यकर्ता है उसमें देश को बदलने की शक्ति है: राहुल गांधी

# कांग्रेस एक मात्र संगठन है जो युवाओं को रोजगार दे सकता है: राहुल गांधी

# अब देश का युवा पूछ रहा है कि रोजगार की समस्या को कैसे दूर किया जाएगा: राहुल गांधी

# चार साल पहले लोगों ने जो भरोसा नरेंद्र मोदी पर किया अब वो पूरी तरह टूट चुका है: राहुल गांधी

# किसान कहते हैं हम जी नहीं सकते और आत्महत्या करना पड़ता है, दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार नहीं मिला: राहुल गांधी

#हमारे लोगों ने खून दिया है इसलिए हम नफरत नहीं करते और गुस्सा नहीं करते हैं, चाहे आप हमे मारो या पीटो: राहुल गांधी

# हम सच्चाई के सिपाही है लेकिन बीजेपी की राजनीति सिर्फ सत्ता को छीनने के लिए है: राहुल गांधी

# जिस सावरकर को बीजेपी मानती है उन्होंने अंग्रेजों को माफी की चिट्ठी लिखी थी: राहुल गांधी

#डोकलाम, तिब्बत, मालदीव में चीन मौजूद है लेकिन भारत कहीं नहीं दिख रहा: राहुल गांधी

# मैं सिर्फ मंदिर हीं नहीं मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च भी जाता हूं। गुजरात चुनाव से पहले ही मंदिर में जाता हूं: राहुल गांधी

# देश में करोडो़ं लोग बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी ने दो करोड़ नौकरियां नहीं दी: राहुल गांधी

# मोदी सिर्फ मोदी (नीरव मोदी) को देश का 30 हजार करोड़ रुपये दे सकते हैं: राहुल गांधी

# जो राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विचारधारा है उससे इस देश को सिर्फ नुकसान होगा और देश पीछा जाएगा: राहुल गांधी

# कांग्रेस इस देश की सेवक है और कोई भी इसे सच्चाई बोलने से नहीं रोक सकती: राहुल गांधी

# किसान रोज मर रहे हैं, सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं हैं और पीएम कहते हैं कि चलो इंडिया गेट के सामने योगा करते हैं: राहुल गांधी

# सैकड़ों साल पहले कुरुक्षेत्र में कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध हुआ था। उस वक्त भी कौरव घमंड और अहंकार में थे लेकिन पांडव विनम्र और सच्चाई के लिए युद्ध लड़ रहे थे। आज भी समय कुछ ऐसा ही है: राहुल गांधी

# बीजेपी एक संगठन की आवाज है लेकिन कांग्रेस देश की आवाज है

# राहुल भाई, कार्यकर्ताओं को समेट लो, अगले साल लाल क़िला पर झंडा आप ही फहराओगे।- नवजोत सिंह सिद्धू

# मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए यूपीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही थी कि उन्होंने 14 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला। बीजेपी सरकार ने एक बार फिर से उन सभी लोगों को ग़रीबी में धकेल दिया। इस मोर्चे पर मोदी सराकर ने देश के लोगों को सबसे अधिक क्षति पहुंचाई है।- पी चिदंबरम

# आज जो देश में आर्थिक विकास दिख रहा है उस उदारीकरण की शुरुआत 1990 में राजीव गांधी के कार्यकाल में ही हो गया था। बाद में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इसे गति मिली। अब बीजेपी और एनडीए भले ही इनकार करे लेकिन रिकॉर्ड सच कहता है।- पी चिदंबरम

# आज जो देश में आर्थिक विकास दिख रहा है उस उदारीकरण की शुरुआत 1990 में राजीव गांधी के कार्यकाल में ही हो गया था। बाद में मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इसे गति मिली। अब बीजेपी और एनडीए भले ही इनकार करे लेकिन रिकॉर्ड सच कहता है।- पी चिदंबरम 

# मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को ग़लत तरीके से मैनेज किया जैसे पहले कभी नहीं हुआ। दिन-ब-दिन हालात और ख़राब होती जा रही है।- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

# पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान लंबे वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं किए गए। पीएम ने कहा था कि वो दो करोड़ों लोगों को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन 2 लाख़ लोगों को भी जॉब नहीं दिला पाई।- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

# पीएम अपना ही प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। आज यह चिंता कि विषय है क्योंकि हमने पड़ोसी देश सहित विश्व के कई देशों के साथ अपना संबंध ख़राब कर लिया है।  

The PM is carried away by his own propaganda. Today it is a matter of concern that we have mismanaged our relations with major capitals of the world, with major strategic partners & our immediate neighborhood: Anand Sharma at #CongressPlenarySession pic.twitter.com/I87UMB0eTd

— ANI (@ANI) March 18, 2018

# मोदी सरकार ने विदेश नीति को ख़राब कर दिया है। पिछले चार सालों में उन्होंने विदेश नीति को विभाजनकारी नीति बना दिया है। आज भी उन्होंने इसे मामूली तरीके से ही जारी रखा है।- आनंद शर्मा

और पढ़ें- बिहार: भागलपुर में नववर्ष जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, कई घायल

इतना ही नहीं उन्होंने मोदी सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए कहा था कि देश के युवाओं और किसानों में निराशा है क्योंकि उनके लिए कोई रोडमैप तैयार नहीं किया गया है।

इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ जैसे नारे सिर्फ नाटक थे और सत्ता हथियाने की चाल थी।