logo-image

मानसून सत्रः राज्‍यसभा में गूंजा गुजरात से कांग्रेस विधायक के अपहरण का मामला

राज्‍य सभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को गुजरात के व्‍यारा से पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक के अपहरण का मामला उठाया।

Updated on: 28 Jul 2017, 12:14 PM

नई दिल्ली:

संसद में मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष दल लगातार कोशिश कर रहे हैं। राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद ने शुक्रवार को अपने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया।

विपक्ष की कोशिश है कि लोकसभा में मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाए। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

बता दें कि मानसून सत्र में मॉब लिंचिंग के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया था। जिसको लेकर 6 कांग्रेस सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।

राज्‍य सभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने शुक्रवार को गुजरात के व्‍यारा से पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक के अपहरण का मामला उठाया। वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'यह मामला सीधे तौर पर सदन से जुड़ा हुआ है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें