logo-image

By-Poll Result 2019 Live: 11वें राउंड के बाद बीजेपी की बढ़त बरकरार, कांग्रेस तीसरे स्‍थान पर

राजस्‍थान के रामगढ़ में 20 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया. 24156 वोट पाकर बीएसपी तीसरे स्‍थान पर रही.

Updated on: 31 Jan 2019, 02:50 PM

नई दिल्‍ली:

देश की निगाहें आज हरियाणा की जींद (jind) और राजस्थान की रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीट (Assembly Election) पर हुए उपचुनाव (Byelection) के आज आने वाले नतीजे पर होगी. राजस्थान के रामगढ़ में उम्मीदवार के निधन के कारण तब बाकी सीटों के साथ चुनाव नहीं हो सके थे.  वहीं राजस्थान में हुए रामगढ़ उपचुनाव पर वोटिंग पहले 7 दिसंबर 2018 को होने वाली थी लेकिन ऐन चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने के बाद इसे टालना पड़ा. आइए देखें मतगणना की अपडेट...

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- जींद के उपचुनाव में हम जीत रहे है जिस तरह से रुझान आ रहे है उससे साफ है हम जीत रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को दस की दस सीट जितवायेगी.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

जींद काउंटिंग सेंटर के बाहर लाठीचार्ज,पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर किया लाठीचार्ज,

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- जींद के उपचुनाव में हम जीत रहे है जिस तरह से रुझान आ रहे है उससे साफ है हम जीत रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को दस की दस सीट जितवायेगी.

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

काउंटिंग सेंटर में हंगामा, मशीनों में गड़बड़ी का लगाया आरोप,हंगामा जारी,EVM नम्बर मेच न होने का आरोप,

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

जींद उपचुनाव: 6th राउंड में 10 हजार 103 वोट से भाजपा की बढ़त

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्ण मिड्ढा 5737 मतों से आगे


जींद उपचुनाव में पांचवें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्ण मिड्ढा 5737 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है, क्‍योंकि उसके राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला चुनाव लड़े थे. 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ़ में 20 वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की साफिया ने 83311 वोट पाकर बीजेपी उम्‍मीवार को 12228 वोटों से हराया.  24156 वोट पाकर बीएसपी तीसरे स्‍थान पर रही है.

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ विधानसभा सीट से कांग्रेस की साफिया जुबेर खान की हुई जीत

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ़ में 19वें राउंड की मतगणना हो चुकी है, जबकि 78413 वोटों के साथ कांग्रेस आगे चल रही है, 68689 वोट पाकर बीजेपी दूसरे और 23745 वोटाें के साथ बीएसपी तीसरे स्‍थान पर चल रही है. 


कांग्रेस को 9724 वोटों की बढ़त हासिल है. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

रामगढ़ में 18 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और 74399 वोटों के साथ कांग्रेस पहले, 65026 वोटों के साथ बीजेपी दूसरे और 23431 वोटों के साथ बीएसपी तीसरे स्‍थान पर चल रही हैं. कांग्रेस प्रत्‍याशी 9373 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ़ में 17वें राउंड के बाद कांग्रेस 72274 वोटों से आगे चल रही है, 58334 वोटों के साथ बीजेपी दूसरे और 23215 वोटों के साथ बीएसपी तीसरे स्‍थान पर है. 


कांग्रेस 13940 वोटों से बढ़त बनाए हुए है. 

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

जींद उपचुनाव में चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी 15481 वोटों के साथ पहले, जेजेपी 13443 वोटों के साथ दूसरे और 7614 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे स्‍थान पर चल रही है. कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है, क्‍योंकि उसके राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला चुनाव लड़े थे. 

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

रामगढ़ में 16वें राउंड की मतगणना पूरी, कांग्रेस 69283 वोटों के साथ पहले, बीजेपी 53987 वोटों के साथ दूसरे और 22927 वोटों के साथ बीएसपी तीसरे नंबर पर. कांग्रेस को 15296 वोटों की बढ़त मिली हुई है. 

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

15 round राउंड के बाद रामगढ़ में 15587 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


66022 कांग्रेस


50435 बीजेपी
20779 बीएसपी

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

14 round के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 16652 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


63906 कांग्रेस
47254 बीजेपी
17858 बीएसपी

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

13 round के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 16221 वोटों से कांग्रेस की बढ़त



  • 60283 कांग्रेस

  • 44062 बीजेपी

  • 15971 बीएसपी 


 

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

तीसरा राउंड जींद



  • जेजेपी 3334

  • कांग्रेस 1890

  • बीजेपी 2796

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

12 के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 15794 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


57216 congress
41422 bjp
12618 bsp 

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

11 round के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 12815 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


52156 congress
39341 bjp
9164 bsp

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

10 round के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 9320 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


46556 congress
37236 bjp
9164 bsp

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

जींद में रणदीप सिंह सुरजेवाला तीसरे स्‍थान पर 


Second round
Jjp 4253
Bjp 3719
Congres 1754
Inld 373

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

8 round के बाद राजस्‍थान के रामगढ़ में 13336 वोटों से कांग्रेस की बढ़त


42160 congress
28824 bjp
5934 bsp

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

by-election trends: जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला  9773 votes, BJP 2835 votes, Congress 2169 votes, Indian National Lok Dal (INLD) 992 votes.

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

6 round की मतगणना में कांग्रेस ने प्रतिद्वंद्वियों से काफी बढ़त बना ली है. 


28701 वोटों के साथ Congress पहले नंबर पर है, 15765 वोटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर है. 12936 वोटों से कांग्रेस आगे है. 

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के रामगढ़ में कांगेस अब भी आगे चल रही है, जबकि 5वें दौर की मतगणना चल रही है. 



  • 19592 वोट कांग्रेस को 

  • 14719 बीजेपी को 

  • 2508 वोटों के साथ बीएसपी तीसरे नंबर पर 


4873 वोटों से कांग्रेस की बढ़त

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव 


19592 congress
14719 bjp
2508 bsp
4873 वोटों से कांग्रेस की बढ़त

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

जींद उपचुनाव की मतगणना शुरू। पहले राउंड में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला 834 मतों से आगे

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव 


13387 congress
12696 bjp


691 वोटों से कांग्रेस की बढ़त

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

13387 congress
12696 bjp


691 वोटों से कांग्रेस की बढ़त

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव
कांग्रेस 1300 वोट से आगे


6557 congress
2311 bjp
434 bsp


 

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon