logo-image

PM मोदी की BJP मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा- मिशन-2019 और न्यू इंडिया कॉन्सेप्ट पर करें काम

तय कार्यक्रम के मुताबिक इस मीटिंग में 2019 के लोकसभा चुनावों से लेकर विकास और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है।

Updated on: 21 Aug 2017, 11:48 PM

highlights

  • दिल्ली के बीजेपी हेडक्वॉर्टर में चार घंटे बीजेपी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक
  • मिशन-2019 और 2022 के न्यू इंडिया मिशन पर भी हुई बात
  • मुख्यमंत्रियों से लिया गया कामकाज का ब्यौरा

 

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सभी को मिशन 2019 के लक्ष्य के तहत काम करने को कहा।

चार घंटे चली मैराथन बैठक के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को बताया कि सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों पीएम मोदी के 2022 के न्यू इंडिया मिशन के तहत भी काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

योगी ने साथ ही बताया कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना कैसे किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।

वहीं, बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों 2022 का रोड मैड दिया और इन योजनाओं पर कैसे अमल हो रहा है, उसका खुद पीएम और बीजेपी अध्यक्ष हर तीन महीने पर जायजा लेंगे।'

यह भी पढ़ें: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जल्द दायर करेगी याचिका

सूत्रों के मुताबिक यह फैसला भी लिया गया कि बीजेपी शासित राज्य सुशासन यात्रा निकलेगे। यह यात्रा मोदी सरकार की गरीब कल्याण की 17 योजनाओं को लेकर निकाली जाएगी।

इस बैठक में राज्य प्रमुखों को यह भी सलाह दी गई कि वे इस बात पर फोकस करें कि जनता तक उनका काम पहुंचे और ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, जिससे पार्टी और सरकार की साख को नुकसान पहुंचे।

बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में किए गए कामकाज का भी ब्यौरा लिया गया।

यह भी पढ़ें: AIADMK के दोनों धड़ों का विलय, पन्नीरसेल्वम बने डिप्टी सीएम, शशिकला जाएंगी बाहर