logo-image

VIDEO: शिवराज ने कहा, NIA करेगी भोपाल जेलब्रेक की जांच

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार सभी आठ आतंकी पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हो गए हैं।

Updated on: 31 Oct 2016, 05:32 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार सभी आठ आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं। राज्य के गृह मंत्री ने कहा, 'सभी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए गए हैं।' वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम जेलब्रेक की जांच एनआईए से कराएंगे।

लाइव अपडेटः

गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी: शिवराज सिंह चौहान

गांव वालों की सूचना पर एटीएस ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मार गिराया: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल जेलब्रेक कांडः शिवराज ने कहा, एनआईए करेगी घटना की जांच

घटना की एनआईए से जांच के लिए राजनाथ ने भरी हामीः शिवराज

शिवराज सिंह ने एनआईए से जांच को लेकर राजनाथ सिंह से की बात

आतंकियों के भागने में जिसकी लापरवाही होगी उसपर कार्रवाई करेंगे: शिवराज सिंह चौहान

पूरी घटना की जांच होगी: शिवराज सिंह चौहान

वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'ये आतंकी सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं ? जॉंच का विषय होना चाहिये। दंगा फसाद ना हो प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा।'

दिवाली की रात जेल से फरार होने के पहले आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार फांदकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस कांड के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने तुरंत हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसके बाद एडीजी जेल को सस्पेंड कर दिया गया। बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि इस कांड की जांच पूर्व डीजी नंदन दुबे करेंगे।