logo-image

सुंजवान और श्रीनगर में CRPF कैंप पर हमले की आतंकी संगठन ने लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा ने सुंजवान आर्मी कैंप और श्रीनगर में CRPF कैंप हमले की जिम्मेदारी ली है।

Updated on: 12 Feb 2018, 04:19 PM

नई दिल्ली:

लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप और श्रीनगर में CRPF कैंप हमले की जिम्मेदारी ली है। शनिवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में अब तक पांच जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान चार आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल सुरक्षाबल मौके पर है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले पाकिस्तान ने सुंजवान सेना कैंप पर आतंकवादी हमले में शामिल होने के आरोपों को खारिज किया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया पर हमला करते हुए कहा था कि किसी भी जांच के शुरू होने से पहले ही मीडिया और अधिकारियों ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया है।

अब मोस्‍ट वांटेंड आतंकी हाफिज सईद के संगठन लश्‍कर ने खुद इन हमलों की जिम्‍मेदारी ले ली है तो पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है।

और पढ़ें: बीजेपी को बड़ी राहत, जाट संगठन ने रैली रद्द करने का लिया फैसला

फिलहाल हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने आर्मी कैंप के 500 मी. रेडियस क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

और पढ़ें: मोदी के इशारों पर AIMPLB में दरार डाल रहे हैं सलमान नदवी, बाबरी मस्जिद पर कोई समझौता नहीं: ओवैसी