logo-image

अयोध्या में राम मंदिर हम बनाएंगे, बिहार से ले जाएंगे ईंट: तेजप्रताप यादव

अयोध्या मंदिर पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है।

Updated on: 10 Mar 2018, 12:41 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा से अहम मुद्दा रहा अयोध्या मंदिर पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर अगली बार बिहार में आरजेडी की सरकार बनीं तो देश के सभी धर्मों के साथ मिलकर बिहार से एक-एक ईंट यूपी ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे।

नालंदा जिले के मघड़ा गांव में में तेजप्रताप ने कहा कि बीजेपी देश में तो राम मंदिर बनाने के नाम पर लोगों के वोट लेने का काम करते हैं, लेकिन राम मंदिर बनाने में पीछे भाग जाते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'हमने बिहार शरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा।'

तेजप्रताप ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव में आरजेडी किंगमेकर के रूप में काम करेगी। बिहार और देश से भाजपा और आरएसएस का खात्मा करेगी।