logo-image

गुजरात चुनाव पर बोले लालू, कहा- जनता ने कांग्रेस को दिया बहुमत

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि लोगों ने पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस को जमकर वोट किया है।

Updated on: 10 Dec 2017, 10:06 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि लोगों ने पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस को जमकर वोट किया है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'ज्यादातर मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया है। जनता द्वारा दिए गए बहुमत से कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाएगी।'

बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले चरण में करीब 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसके बाद 14 दिसंबर को राज्य में बाकी 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा। इनका रिजल्ट संयुक्त रूम से 18 दिसंबर को आएगा।

और पढ़ें: अमित शाह का दावा, 'एंटी नेशनल' PFI से जिग्नेश मेवाणी ने लिया चंदा

वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सुप्रीमो नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, गुजरात में वह अलग से चुनाव लड़ रहे हैं ताकि वे पटेल वोट में सेंध लगाकर बीजेपी को फायदा दे सकें।

तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार को गुजरात में कोई जन समर्थन नहीं है, मुझे विश्वास है कि जेडीयू अगर बिहार में अपनी दम पर चुनाव लड़ेगी तो उसे उतनी ही सीटें मिलेंगी जितनी गुजरात में मिलने वाली हैं।'

तेजस्वी ने कहा कि वे अगले महीने मकर संक्रांति के बाद वे नीतीश सरकार को विफलताएं गिनाने के लिए एक प्रोग्राम शुरू करेंगे।

और पढ़ें: राहुल बोले- मोदी जी, आपको हम 'प्यार से, बिना गुस्से के' हराएंगे