logo-image

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने किया दावा, पांच साल रहूंगा सीएम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।

Updated on: 19 Jun 2018, 10:58 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी जनता दल (सेक्युलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी।

कुमारस्वामी ने पद संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि मैं अगले पांच वर्षो तक राज्य का मुख्यमंत्री रहूंगा और सबके सहयोग से एक स्थिर सरकार दूंगा।'

खुद को कर्नाटक का 'सेवक' कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे उन्होंने 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में जद(एस) को वोट दिया हो या नहीं।

जद(एस) नेता ने यह स्पष्टीकरण अपने उस बयान के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि 2019 लोकसभा चुनाव तक उनका मुख्यमंत्री पद निष्कंटक है।

उन्होंने कहा, 'मेरे पहले के बयान का मतलब था कि 2019 लोकसभा चुनाव तक गठबंधन सरकार के साथ कुछ भी बुरा नहीं हो सकता है। लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मैं अगले पांच वर्षो तक मुख्यमंत्री रहूंगा।'