logo-image

कुमार विश्वास ने कहा- पार्टी में लगाएंगे एंटी-वायरस, पार्टी छोड़ गए नेताओं को वापस लाने की जरूरत

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा है कि वह पार्टी को फिर से उसी मुद्दे पर लाएंगे जिस संकल्प को लेकर पार्टी बनी थी।

Updated on: 03 Dec 2017, 08:21 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच उपजा मतभेद एक बार फिर सबके सामने आ गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमार विश्वास ने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी को फिर से उसी मुद्दे पर लाएंगे जिस संकल्प को लेकर पार्टी बनी थी। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी 'वर्जन-2' बनाएंगे।

विश्वास ने कहा, 'हमें आम आदमी पार्टी का वर्जन-2 तैयार करना चाहिए, जहां पर उन सभी लोगों को वापस लाना चाहिए जो हमें छोड़कर चले गये हैं, इसके बाद हमें पार्टी के मूल सिद्धातों पर काम करना होगा जो पांच साल पहले तय किये गये थे।'

इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि वर्जन-2 का मतलब नई पार्टी नहीं बल्कि पार्टी को 'बैक टु बेसिक' पर लाना है। विश्वास ने रविवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव में जीत को लेकर कुमार विश्वास ने दी बीजेपी को बधाई

पार्टी के कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'पार्टी मे कुछ वायरस घुस आये है जिसके लिये एंटी वायरस की जरूरत है। अब उसी एंटी वायरस पर काम किया जायेगा।'

पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने रविवार (3 दिंसबर) को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया और अपनी राय रखी।

इसे भी पढ़ेंः कुमार विश्वास इशारों-इशारों में फिर बरसे केजरीवाल और विरोधियों पर कहा- अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है

पार्टी नेताओं के बीच चल रही मतभेद पर उन्होंने कहा, 'कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वो मुझे अभी और परेशान करेंगे, मगर वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।'

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'राज्यसभा में कौन जाएगा, इसका फैसला कार्यकर्ताओं का मन जानने के बाद ही किया जाएगा।' 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें