logo-image

LIVE UPDATES : कुलभूषण जाधव केस : पाकिस्तान को लगा झटका, एडजरमेंट मोशन खारिज

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में सोमवार से पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई शुरू हो गई है.

Updated on: 19 Feb 2019, 03:24 PM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में सोमवार से पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. जासूसी के आरोप में जाधव पाकिस्तान के जेल में बंद हैं. सोमवार को कोर्ट में भारत ने अपना पक्ष रखा तो मंगलवार को पाकिस्तान की बारी है, जो आज अपनी बात अदालत में रखेगा. इससे पहले सोमवार को भारत ने कई अहम मुद्दे उठाए और पाकिस्तान के खिलाफ इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई न करने के सबूत पेश किए.

सोमवार को भारत की ओर से पक्ष रखे वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट में क्या कहा. उन्होंने कहा, पाक को लिखित तौर पर इसका जवाब देना चाहिए कि उन्हें राजनयिक पहुंचाने में 3 महीने का वक्त क्यों लगा, जबकि वह अंतर्राष्ट्रीय समझौते से बंधा हुआ है. जबकि यह समझौते के पैरा 4 के तहत सही नहीं है. पाक ने इस संधि का पालन नहीं किया है.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

इससे पहले पाकिस्‍तान के काउंसिल अनवर मंसूर खान ने एडजरमेंट मोशन की मांग की थी, जिसे आईसीजे (ICJ) ने खारिज कर दिया. 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

द हेग स्‍थित अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायालय (International Court of Justice) में कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है.  काउंसिल अनवर मंसूर खान आईसीजे (ICJ) में पाकिस्‍तान का पक्ष रख रहे हैं. 

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

भारत ने जाधव की सजा रद करने की मांग की. ICJ में पाकिस्तान अपना पक्ष रख रहा है. 

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान को झटका लगा.