logo-image

कोलकाता पुलिस की कार्रवाई संघीय ढांचे पर खतरा: गृह मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सीबीआई को उसके कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने देने के कोलकाता पुलिस के कदम को देश की संघीय राजनीतिक प्रणाली के लिए खतरा बताया.

Updated on: 04 Feb 2019, 06:00 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सीबीआई को उसके कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने देने के कोलकाता पुलिस के कदम को देश की संघीय राजनीतिक प्रणाली के लिए खतरा बताया. राजनाथ ने लोकसभा में कहा कि सीबीआई करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है और इसी संबंध में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करना चाहती है. राजनाथ ने शून्यकाल के दौरान कहा, "कल (रविवार), सीबीआई को कानूनी कर्तव्यों को निभाने से रोका गया." उन्होंने कहा कि शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जांच किया था और अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे थे और बार-बार भेजे गए समन का जवाब नहीं दे रहे थे, इसलिए एजेंसी को कार्रवाई करनी पड़ी.

उन्होंने कहा, "इस घोटाले में राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ के आरोप हैं और एजेंसी सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार मामले की जांच कर रही थी. एजेंसी और राज्य पुलिस के बीच तनातनी गैरकानूनी और दुर्भाग्यपूर्ण है."

भाजपा नेता ने सदन को बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

उन्होंने कहा, "राज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को तलब किया है और मामले को सुलझाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है."

इसके साथ ही गृहमंत्री ने राज्य सरकार से एक अनुकूल माहौल में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को काम करने देने का आग्रह किया.