logo-image

के के वेणुगोपाल बने नए अटार्नी जनरल, लेंगे मुकुल रोहतगी की जगह

भारत के नए अटार्नी जनरल के पद पर सीनियर वकील के के वेणुगोपाल को नियुक्त कर दिया गया है।

Updated on: 30 Jun 2017, 08:17 PM

नई दिल्ली:

भारत के नए अटार्नी जनरल के पद पर सीनियर वकील के के वेणुगोपाल को नियुक्त कर दिया गया है। वेणुगोपाल वर्तमान अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी की जगह लेंगे। बता दें कि बीते दिनों रोहतगी ने इस पद पर अपनी सेवाओं को जारी रखने में असमर्थता जताई थी।

वेणुगोपाल के नाम को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थी। माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आने पर इस नाम की घोषणा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वेणुगोपाल के नाम पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हस्ताक्षर हो चुके हैं।

पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित वेणुगोपाल पहले भी इस पद को संभाल चुके है। इससे पहले पहले मोराजी देसाई की सरकार के दौरान अतिरिक्त सॉलिसीटर्स जनरल के तौर पर अपनी सेवायें दे चुके हैं।

वेणुगोपाल ने कई सरकारों को मदद की और सीनियर वकील के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व किया।

इसे भी पढ़ें: GST का सफर: वी पी सिंह ने की थी पहल, मोदी ने पहनाया अमलीजामा